कोंडा सुरेखा-सामंथा नागा तलाक विवाद: तेलंगाना मंत्री के घिनौने दावे ने उबाला नागार्जुन का खून, 7 प्वाइंट्स में जानें सामंथा-नागा के तलाक पर क्यों मचा है बवाल
कोंडा सुरेखा-सामंथा नागा तलाक विवाद: हाल ही में साउथ सिनेमा से बड़ी खबर सामने आई है। तेलांगना की मंत्री सुरेखा कोंडा ने अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु और नाना चैतन्य के तलाक पर ऐसा कुछ बोल दिया है जिसे सुनकर हर कोई गुस्से से लाल हो गया है। ये बात इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि पूरी साउथ इंडस्ट्री सामंथा-नागा के सपोर्ट में उतर चुकी है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला
7 प्वाइंट्स में जानें सामंथा-नागा के तलाक पर क्यों मचा है बवाल
साउथ इंडस्ट्री में कल रात से ही हड़कंप मचा हुआ है । जब से तेलांगना की कांग्रेस नेता सुरेखा कोंडा ने सामंथा और नागा चैतन्य के रिश्ते पर बयान दिया है कि सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक की वजह भारत राष्ट्र समिति के नेता केटीआर हैं। तेलांगना मंत्री के इस बयान ने नागार्जुन के परिवार के खून में गुस्से का उबाल ला दिया है। आइए इन 7 प्वाइंट्स से जानते हैं क्या है पूरा मामला।
सामंथा( Samantha Ruth Prabhu) -नागा( Naga Chaitnya) की शादी
साल 2017 में साउथ के दो बड़े स्टार सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य की शादी धूमधाम से हुई थी। लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को अपना जीवनसाथी बना लिया था। नागा और सामंथा की जोड़ी को साउथ की बेस्ट जोड़ी माना जाता था
अक्किनेनी खानदान की बनी बहू
सामंथा रूथ प्रभु अक्किनेनी खानदान की बहू बनी थी। नागार्जुन ने बड़े शानो-शौकत के साथ अपनी बहू का स्वागत किया था। ये वो समय था जब सामंथा इंडस्ट्री में ऊंचाइयों पर थी और उनके पास बैक टू बैक फिल्में ऑफर हो रही थी। इनकी शादी से पूरा परिवार खुश था। उसी समय नागार्जुन ने राजनीति में कदम रखा था।
4 साल बाद हो गया तलाक
शादी के 4 साल बाद 2021 में सामंथा और नागा के बीच कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई जानकार हैरान हो गया। इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल का तलाक हो गया, जिसकी वजह जानने के लिए इंडस्ट्री से लेकर आम जनता के बीच चर्चा तेज हो गई। हालांकि कपल ने आपसी सहमति से तलाक की खबर फैंस को सुनाई थी और कहा था ये हमारा निजी मामला है।
तेलांगना की मंत्री ने दिया विवादित बयान
अब डिवोर्स के 3 साल बाद सामंथा और नागा का डिवोर्स फिर से चर्चा में आ गया है। दरअसल इंडियन नेशनल कॉंग्रेस पार्टी की नेता सुरेखा कोंडा ने बयान दिया है कि भारत राष्ट्र समिति के नेता केटी रामा राव इस तलाक की वजह हैं। उन्होंने अपने विवादित बयान में कहा है कि केटीआर ने नागार्जुन के एन-कन्वेन्शन सेन्टर को गिराने से रोकने के बदले सामंथा को भेजने की मांग की थी, जिसे सामंथा ने मना कर दिया। इस वजह से सामंथा और नागा चैतन्य का तलाक हो गया।
बयान पर फूटा गुस्सा
सुरेखा कोंडा के इस बयान से हर जगह हंगामा खड़ा हो गया है। सामंथा ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हमारा तलाक आपसी सहमति से हुआ है, ये हमारा निजी मामला है। ऐसे ही नागा ने भी सामंथा संग तलाक को आपसी सहमति और दुख भरा निर्णय बताते हुए इस बयान की निंदा की है।
नागार्जुन ने क्या कहा
नागार्जुन ने सुरेखा कोंडा के बयान पर गुस्सा जताते हुए कहा कि यह एक बेबुनियादी बयान है जिसे वह तुरंत वापिस ले। वहीं साउथ स्टार अल्लू अर्जुन ने भी इस बयान की निंदा की है। सुरेखा कोंडा के बयान के बाद साउथ इंडस्ट्री में अफरा-तफरी मच गई है।
बड़ा मुद्दा बन चुका है सामंथा-नागा का रिश्ता
सामंथा और नागा के रिश्ते को टूटे महज कुछ ही साल हुए थे कि नागा चैतन्य ने दूसरी शादी करने का फैसला कर लिया। उन्होंने कुछ महीने पहले अभिनेत्री शोभिता धूलिपाला से सगाई कर ली है। लेकिन ये तलाक का मामला फिर से गरम हो गया है जिससे हर जगह चर्चा हो रही है कि ये सच है या झूठ।
अब मैदान पर कब लौटेंगे टीम कप्तान रोहित शर्मा
Bigg Boss में साम दाम दंड भेद लगाकर भी ट्रॉफी नहीं छू पाए ये 7 मास्टरमाइंड, करण वीर मेहरा का भी टूटेगा सपना!
रूखी-सूखी त्वचा को नमी देते हैं ये 6 फेस पैक, Dry Skin की होती है छुट्टी तो रोज चांद सा चमकता है चेहरा
खून बढ़ाने में चुकंदर अनार को भी फेल करता है ये सस्ते फल, खाकर रग-रग में दौड़ेगा ब्लड, हीमोग्लोबिन बढ़ाने की है मशीन
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited