पतियों की 2nd शादी का कड़वा घूंट चुपचाप पीने को मजबूर हुईं ये पत्नियां, बन गईं मोम की गुड़िया
साउथ कलाकार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) कुछ ही देर में शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) के साथ 7 फेरे लेंगे और दूसरी दफा शादी के बंधन में बंध जाएंगे। नागा की शादी के समय में सामंथा रुथ प्रभु मीडिया से दूर हैं। सामंथा ऐसी पहली हसीना नहीं हैं तो अपने पति की शादी किसी दूसरी हसीना से देख रहे हैं। उनसे पहले भी कई बॉलीवुड वाइव्स अपने पतियों को किसी और का होते देख चुकी हैं। आइए आपको उनकी लिस्ट दिखाते हैं...
गूंगू गुड़िया बनकर पतियों की दूसरी शादी देखती रहीं ये बॉलीवुड वाइव्स, देखें लिस्ट
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला कुछ ही देर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस दौरान नागा की एक्स-वाइफ सामंथा रुथ प्रभु मीडिया से गायब हैं। सामंथा ने नागा को कुछ समय पहले ही तलाक दे दिया था, जिसके बाद इनके रास्ते अलग हो गए थे। सामंथा-नागा जैसे ही इंडस्ट्री में कई सारे कपल हैं, जिन्होंने अपने पार्टनर्स की दूसरी शादी देखी है। मलाइका अरोड़ा से लेकर रीना दत्ता समेत कई ऐसी औरते हैं, जिनके पतियों ने शादी में रहते हुए इश्क लड़ाया और तलाक देकर दूसरी शादी रचाई। अपनी इस खास खबर में हम आपको ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं...और पढ़ें
आमिर खान-किरण राव-रीना दत्ता (Aamir Khan-Kiran Rao-Reena Dutta)
आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी, जो उनकी बचपन की दोस्त थीं। दोनों एक साथ बड़े हुए और थोड़े समय के बाद शादी कर ली। हालांकि कुछ समय के बाद इन दोनों ने रिश्ते को तोड़ने का फैसला लिया, जिसके बाद आमिर खान ने किरण राव के साथ रिश्ता जोड़ा और घर बसाया।
अरबाज खान-शूरा खान-मलाइका अरोड़ा (Arbaaz Khan-Shura Khan-Malaika Arora)
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा 90 के दशक के सबसे चर्चित कपल थे, जिनकी शादी पर शर्ते लगा करती थीं। लम्बे समय तक इनकी शादी खुशियों से भरी भी रही लेकिन कुछ वक्त पहले इनके रिश्ते को किसी की नजर लग गई और इनका तलाक हो गया। मलाइका से तलाक लेने के बाद अरबाज ने शूरा के साथ घर बसाया है।
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी-प्रकाश कौर (Dharmendra-Hema Malini-Prakash Kaur)
70-80 के दशक में हीमैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र की शादी बहुत कम उम्र में प्रकाश कौर से हो गई थी। ये शादी लम्बे वक्त तक अच्छी चली लेकिन फिल्मों में काम करने के दौरान धरम पाजी का दिल हेमा मालिनी पर आ गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। देओल परिवार इस शादी से खुश नहीं था लेकिन धरम पाजी ने हेमाजी को पत्नी बनाया।और पढ़ें
जावेद अख्तर-शबाना आजमी-हनी ईरानी (Javed Akhtar-Shabana Azmi-Honey Irani)
जाने-माने लेखक जावेद अख्तर की पहली शादी हनी ईरानी के साथ हुई थी, जिनसे दोनों को फरहान-जोया जैसे बच्चे हैं। जावेद अख्तर इस शादी में काफी खुश थे लेकिन शबाना आजमी की एंट्री के बाद उनके कदम बहक उठे और उन्होंने दोबारा शादी की। शबाना-जावेद की शादी अच्छी चल रही है और फरहान-जोया के साथ शबाना के रिश्ते अच्छे हैं।और पढ़ें
करण सिंह ग्रोवर-बिपाशा बसु-जेनिफर विंगेट (Karan Singh Grover-Bipasha Basu-Jennifer Winget)
बिपाशा बसु संग घर बसाने से पहले करण सिंह ग्रोवर ने 2 बार पहले शादी की थी, जो सफल न हो सकी। जेनिफर-करण की जोड़ी को टीवी की सबसे क्यूट जोड़ी भी कहा जाता था लेकिन ये जोड़ी भी थोड़े समय के बाद अलग हो गई। जेनिफर से अलग होने के बाद करण ने बिपाशा संग घर बसाया और दोनों की एक प्यारी सी बच्ची है।
नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला-सामंथा रुथ प्रभु (Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala-Samantha Ruth Prabhu)
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला कुछ ही देर में पति-पत्नी बन जाएंगे। शोभिता संग घर बसाने से पहले नागा की जिंदगी में सामंथा थीं। दोनों का रिश्ता सालों तक चला लेकिन कुछ वजहों के चलते इन्होंने तलाक ले लिया। सामंथा नागा संग हुए तलाक से आगे नहीं बढ़ पायी हैं लेकिन नागा शोभिता संग रिश्ता जोड़ने जा रहे हैं।
सैफ अली खान-करीना कपूर खान-अमृता सिंह (Saif Ali Khan-Kareena Kapoor Khan-Amrita Singh)
सैफ अली खान जब बहुत छोटे थे तब उन्होंने अमृता सिंह के साथ घर बसाया था। सैफ अमृता की शादी से इब्राहिम-सारा जैसे दो प्यारे बच्चे हुए लेकिन फिर भी इनका रिश्ता लम्बा नहीं चल पाया। सैफ ने अमृता को तलाक देने के बाद करीना के साथ घर बसाया। करीना के साथ भी उनके दो प्यारे बच्चे तैमूर-जेह हैं।
IPL 2025 में ऐसी हो सकती है PBKS की सबसे मजबूत प्लेइंग-XI
IPL 2025 ऑक्शन में बिकने के बाद बहन सारा संग घूमने निकले अर्जुन तेंदुलकर
एक हफ्ते पिएं इस देसी पौधे का जूस, जड़ से खत्म मांसपेशियों की जकड़न, जिम जाने के बाद भी नहीं होगा मसल्स में दर्द
Top 7 TV Gossips: डीपनेक टॉप पहन संजीदा ने ढाया कहर, 'कुमकुम भाग्य' पर ताला लगने की खबर पर अबरार ने बताया सच
दिल्ली से चारधाम की यात्रा होगी और सुगम, जनवरी तक खुल जाएगा यह Express Way
Exclusive: रूपाली गांगुली ने सौतेली बेटी संग चल रहे विवाद के बीच खटखटाया Bombay High Court का दरवाजा, देखें रिपोर्ट
SSC GD Final Result 2024: एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 कब आएगा, कैसे करें चेक? भरे जाएंगे 46617 पद
दिल के मरीज सर्दियों में पिएं ये चमत्कारी जूस, खून की नलियों में जमे कोलेस्ट्रॉल को लेगा चूस, हार्ट की मसल बनेंगी मजबूत
Maharashtra: एकनाथ शिंदे को लेकर तस्वीर साफ, गुरुवार को उपमुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ
Naresh Balyan: AAP विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited