पतियों की 2nd शादी का कड़वा घूंट चुपचाप पीने को मजबूर हुईं ये पत्नियां, बन गईं मोम की गुड़िया

साउथ कलाकार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) कुछ ही देर में शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) के साथ 7 फेरे लेंगे और दूसरी दफा शादी के बंधन में बंध जाएंगे। नागा की शादी के समय में सामंथा रुथ प्रभु मीडिया से दूर हैं। सामंथा ऐसी पहली हसीना नहीं हैं तो अपने पति की शादी किसी दूसरी हसीना से देख रहे हैं। उनसे पहले भी कई बॉलीवुड वाइव्स अपने पतियों को किसी और का होते देख चुकी हैं। आइए आपको उनकी लिस्ट दिखाते हैं...

01 / 08
Share

गूंगी गुड़िया बनकर पतियों की दूसरी शादी देखती रहीं ये बॉलीवुड वाइव्स, देखें लिस्ट

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला कुछ ही देर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस दौरान नागा की एक्स-वाइफ सामंथा रुथ प्रभु मीडिया से गायब हैं। सामंथा ने नागा को कुछ समय पहले ही तलाक दे दिया था, जिसके बाद इनके रास्ते अलग हो गए थे। सामंथा-नागा जैसे ही इंडस्ट्री में कई सारे कपल हैं, जिन्होंने अपने पार्टनर्स की दूसरी शादी देखी है। मलाइका अरोड़ा से लेकर रीना दत्ता समेत कई ऐसी औरते हैं, जिनके पतियों ने शादी में रहते हुए इश्क लड़ाया और तलाक देकर दूसरी शादी रचाई। अपनी इस खास खबर में हम आपको ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं...

02 / 08
Share

आमिर खान-किरण राव-रीना दत्ता (Aamir Khan-Kiran Rao-Reena Dutta)

आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी, जो उनकी बचपन की दोस्त थीं। दोनों एक साथ बड़े हुए और थोड़े समय के बाद शादी कर ली। हालांकि कुछ समय के बाद इन दोनों ने रिश्ते को तोड़ने का फैसला लिया, जिसके बाद आमिर खान ने किरण राव के साथ रिश्ता जोड़ा और घर बसाया।

03 / 08
Share

अरबाज खान-शूरा खान-मलाइका अरोड़ा (Arbaaz Khan-Shura Khan-Malaika Arora)

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा 90 के दशक के सबसे चर्चित कपल थे, जिनकी शादी पर शर्ते लगा करती थीं। लम्बे समय तक इनकी शादी खुशियों से भरी भी रही लेकिन कुछ वक्त पहले इनके रिश्ते को किसी की नजर लग गई और इनका तलाक हो गया। मलाइका से तलाक लेने के बाद अरबाज ने शूरा के साथ घर बसाया है।

04 / 08
Share

धर्मेंद्र-हेमा मालिनी-प्रकाश कौर (Dharmendra-Hema Malini-Prakash Kaur)

70-80 के दशक में हीमैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र की शादी बहुत कम उम्र में प्रकाश कौर से हो गई थी। ये शादी लम्बे वक्त तक अच्छी चली लेकिन फिल्मों में काम करने के दौरान धरम पाजी का दिल हेमा मालिनी पर आ गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। देओल परिवार इस शादी से खुश नहीं था लेकिन धरम पाजी ने हेमाजी को पत्नी बनाया।

05 / 08
Share

जावेद अख्तर-शबाना आजमी-हनी ईरानी (Javed Akhtar-Shabana Azmi-Honey Irani)

जाने-माने लेखक जावेद अख्तर की पहली शादी हनी ईरानी के साथ हुई थी, जिनसे दोनों को फरहान-जोया जैसे बच्चे हैं। जावेद अख्तर इस शादी में काफी खुश थे लेकिन शबाना आजमी की एंट्री के बाद उनके कदम बहक उठे और उन्होंने दोबारा शादी की। शबाना-जावेद की शादी अच्छी चल रही है और फरहान-जोया के साथ शबाना के रिश्ते अच्छे हैं।

06 / 08
Share

करण सिंह ग्रोवर-बिपाशा बसु-जेनिफर विंगेट (Karan Singh Grover-Bipasha Basu-Jennifer Winget)

बिपाशा बसु संग घर बसाने से पहले करण सिंह ग्रोवर ने 2 बार पहले शादी की थी, जो सफल न हो सकी। जेनिफर-करण की जोड़ी को टीवी की सबसे क्यूट जोड़ी भी कहा जाता था लेकिन ये जोड़ी भी थोड़े समय के बाद अलग हो गई। जेनिफर से अलग होने के बाद करण ने बिपाशा संग घर बसाया और दोनों की एक प्यारी सी बच्ची है।

07 / 08
Share

नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला-सामंथा रुथ प्रभु (Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala-Samantha Ruth Prabhu)

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला कुछ ही देर में पति-पत्नी बन जाएंगे। शोभिता संग घर बसाने से पहले नागा की जिंदगी में सामंथा थीं। दोनों का रिश्ता सालों तक चला लेकिन कुछ वजहों के चलते इन्होंने तलाक ले लिया। सामंथा नागा संग हुए तलाक से आगे नहीं बढ़ पायी हैं लेकिन नागा शोभिता संग रिश्ता जोड़ने जा रहे हैं।

08 / 08
Share

सैफ अली खान-करीना कपूर खान-अमृता सिंह (Saif Ali Khan-Kareena Kapoor Khan-Amrita Singh)

सैफ अली खान जब बहुत छोटे थे तब उन्होंने अमृता सिंह के साथ घर बसाया था। सैफ अमृता की शादी से इब्राहिम-सारा जैसे दो प्यारे बच्चे हुए लेकिन फिर भी इनका रिश्ता लम्बा नहीं चल पाया। सैफ ने अमृता को तलाक देने के बाद करीना के साथ घर बसाया। करीना के साथ भी उनके दो प्यारे बच्चे तैमूर-जेह हैं।