TV की इन 8 हसीनाओं ने कोख में खोया अपना बच्चा, नन्ही सी जान को गोद में लेने से पहले चूर हुआ मां बनने का सपना

TV Actresses Suffered From Miscarriage: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो कोख में मौजूद अपने बच्चे से हमेशा के लिए बिछड़ गईं। इस लिस्ट में संभावना सेठ से लेकर दीपिका कक्कड़ तक का नाम शामिल है।

01 / 09
Share

टीवी की इन हसीनाओं ने झेला मिसकैरेज का दर्द

TV Actresses Suffered From Miscarriage: मां बनना हर एक औरत के लिए बेहद खास होता है। बच्चे को छोटी सी खरोंच लगने पर भी मां का दिल टूट जाता है। लेकिन आज हम आपको उन हसीनाओं से रूबरू कराएंगे, जो कोख में मौजूद अपने बच्चे से हमेशा के लिए बिछड़ गईं। उसका दर्द आज भी उनकी जिंदगी में बना हुआ है। इस लिस्ट में संभावना सेठ से लेकर दीपिका कक्कड़ तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी एक्ट्रेसेस पर-

02 / 09
Share

कश्मीरा शाह (Kashmera Shah)

टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कश्मीरा शाह एक नहीं बल्कि 14 बार मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं। अंत में उन्हें सरोगेसी का सहारा लेना पड़ा था। कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक के जुड़वा बेटे हैं।

03 / 09
Share

निशा रावल (Nisha Rawal)

निशा रावल ने बताया था कि पहली प्रेग्नेंसी में उन्हें मिसकैरेज का सामना करना पड़ा था। इस मिसकैरेज की वजह से उनके और करण मेहरा के रिश्ते में भी दरार आ गई थी।

04 / 09
Share

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

शिल्पा शेट्टी ने बताया था कि साल 2010 में वह प्रेग्नेंट हुई थीं। उस दौरान उनकी खुशी सातवें आसमान पर थी। लेकिन वो खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई। शिल्पा शेट्टी ने बताया था कि पहली प्रेग्नेंसी में उन्हें मिसकैरेज झेलना पड़ा था।

05 / 09
Share

देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee)

देबिना बनर्जी भी अपनी जिंदगी में मिसकैरेज का सामना कर चुकी हैं। उन्हें कई बार प्रेग्नेंसी में परेशानियां हुई थीं। अंत में देबिना बनर्जी को आईवीएफ का सहारा लेना पड़ा।

06 / 09
Share

सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan)

सारा अरफीन खान और अरफीन खान की दो जुड़वा बेटियां हैं। लेकिन उनके जन्म से पहले एक्ट्रेस को मिसकैरेज जैसी तकलीफों का सामना करना पड़ा था। इसका खुलासा खुद सारा ने किया था।

07 / 09
Share

अंकिता भार्गव (Ankita Bhargava)

अंकिता भार्गव भी मिसकैरेज का सामना कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने पोस्ट में बताया था कि वह थाईलैंड जाने वाली थीं, लेकिन उससे पहले वह डॉक्टर के पास गई थीं। जहां उन्हें पता चला कि वह अपना बच्चा खो चुकी हैं।

08 / 09
Share

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को अपना पहला बच्चा खोना पड़ा था। शोएब ने बताया था कि दीपिका ने प्रेग्नेंसी के छठे हफ्ते में मिसकैरेज का सामना किया था।

09 / 09
Share

tv actresses suffers from miscarriage