Sana Makbul Love Affairs: इन मर्दों पर फिदा थीं सना मकबूल, श्रीकांत बुरेडी के अलावा इस शख्स ने किया था खुलेआम KISS

​ट्रॉफी के साथ सना ने 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी जीती है। उन्होंने रैपर नेजी को हराते हुए ये जीत अपने नाम की है। इसी मौके पर हम आपको बताते हैं कि सना मकबूल का नाम किन-किन लोगों के साथ जुड़ा है। आइए देखते हैं लिस्ट।

01 / 07
Share

Sana Makbul Love Affairs: इन मर्दों पर फिदा थीं सना मकबूल

टीवी की फेमस एक्ट्रेस सना मकबूल ने रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' का ताज अपने नाम कर लिया है। 2 अगस्त शुक्रवार को हुए ग्रैंड फिनाले में होस्ट अनिल कपूर ने सना का हाथ उठाते हुए उन्हें विजेता घोषित किया। ट्रॉफी के साथ सना ने 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी जीती है। उन्होंने रैपर नेजी को हराते हुए ये जीत अपने नाम की है।इसी मौके पर हम आपको बताते हैं कि सना मकबूल का नाम किन-किन लोगों के साथ जुड़ा है। आइए देखते हैं लिस्ट।

02 / 07
Share

मुंबई की रहने वाली हैं सना

मॉडल और एक्ट्रेस सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीत ली है। बता दें सना मकबूल मुंबई की रहने वाली हैं।

03 / 07
Share

बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेडी को डेट

सना मकबूल इन दिनों एक बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेडी को डेट कर रही हैं, जिनके साथ उन्हें कई बार स्पॉट किया गया था।

04 / 07
Share

श्रीकांत रेड्डी करेंगे शादी?

सना मकबूल के जीत के बाद श्रीकांत रेड्डी से सना मकबूल से शादी का सवाल पूछा गया। श्रीकांत ने बातों ही बातों में हिंट दिया कि वह एक्ट्रेस से शादी करेंगे। उन्होंने कहा 2 महीने में अभी कुछ नहीं होने वाला, लेकिन शादी पक्की बात है कि होगी।

05 / 07
Share

विशाल आदित्य सिंह बने थे शोना बाबू

रिपोर्ट के अनुसार 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 11 से ही सना मकबूल और विशाल आदित्य सिंह का रिलेशनशिप शुरू हो गया था। शो में भी सना विशाल को शोना बाबू बोलती थी। विशाल ने एक बार पापराजी को कहा था कि वह सना से शादी नहीं निकाह करेंगे।

06 / 07
Share

विशाल आदित्य सिंह ने किया किस

2022 में एक कार्यक्रम के दौरान विशाल आदित्य सिंह ने सना मकबूल को पब्लिकली किस किया था, जिसके बाद उनके रिलेशनशिप की अफवाह और तेज हो गई थी।

07 / 07
Share

नैजी

सना का नाम बिग बॉस के घर के अंदर नैजी से भी जुड़ा था, लेकिन घर के बाहर आने के बाद सना ने कहा- नैजी से मेरी दोस्ती है। बहुत अच्छी दोस्ती है जितना मैं समझती हूं। नैजी बहुत स्पेशल इंसान हैं। उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया। वो मुझे संभालते थे, समझाते थे। ख्याल रखते थे। मेरे लिए वो उम्मीद की किरण थे।