Sana Sultan के वलीमे में लगा सितारों का मेला, कैमरे के सामने बीवी का लहंगा संभालते दिखे मोहम्मद वाजिद
Sana Sultan Khan Mohammad Wazid Reception Photos: 'बिग बॉस ओटीटी 3' से जबरदस्त पहचान बनाने वाली सना सुल्तान खान का बीती रात वलीमा था, जिसमें कई सितारे शामिल हुए। सना सुल्तान खान और मोहम्मद वाजित के वलीमे से जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सना सुल्तान खान-मोहम्मद वाजिद के वलीमे की फोटोज हुईं वायरल
Sana Sultan Khan Mohammad Wazid Reception Photos: 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम सना सुल्तान खान ने बीते महीने मदीना शरीफ में निकाह किया था। उन्होंने मोहम्मद वाजित संग शादी रचाई और अपने निकाह की फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। वहीं बीते दिन सना सुल्तान खान का वलीमा था, जिसमें कई सितारे शामिल हुए। सना सुल्तान खान-मोहम्मद वाजित के वलीमे से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसे देख फैंस भी कपल की नजर उतारते दिखाई दिया।
खूबसूरत लगीं सना सुल्तान खान
सना सुल्तान खान ने सिल्वर कलर का लहंगा पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। वहीं उनके पति व्हाइट शेरवानी में नजर आए, जिसमें मोहम्मद वाजिद का लुक भी बेहद कमाल का लगा।
शौहर साहब ने की सना सुल्तान की मदद
सना सुल्तान को अपना लहंगा संभालने में परेशानी हो रही थी। ऐसे में उनके शौहर मोहम्मद वाजिद उनका सहारा बने। मोहम्मद वाजिद ने बगैर झिझक के सना सुल्तान का लहंगा संभालने में मदद की।
सातवें आसमान पर दिखी दोनों की खुशी
सना सुल्तान और मोहम्मद वाजिद की खुशी सातवें आसमान पर नजर आई। कैमरे के सामने दोनों मुस्कुराते हुए दिखाई दिये। बता दें कि सना सुल्तान के निकाह की तस्वीरों ने लोगों को हैरान कर दिया था।
डेढ़ साल से एक-दूजे को डेट कर रहे थे सना सुल्तान और मोहम्मद वाजिद
बता दें कि सना सुल्तान खान और मोहम्मद वाजिद एक-दूजे को करीब डेढ़ साल से डेट कर रहे थे। इस बात का खुलासा सना सुल्तान ने अपने इंटरव्यू में किया था।
नेजी ने मेहमान बन की एंट्री
सना सुल्तान खान और मोहम्मद वाजिद के वलीमे की शोभा बढ़ाने के लिए नेजी ने भी एंट्री की। उन्होंने सना सुल्तान खान और मोहम्मद वाजिद के साथ जमकर पोज दिये।
फलक नाज ने भी की शिरकत
सना सुल्तान खान के वलीमे में एक्ट्रेस फलक नाज ने भी शिरकत की। एक्ट्रेस ग्रीन सूट में नजर आईं, जिसमें उनका लुक बेहद प्यारा लगा। सना सुल्तान खान और मोहम्मद वाजिद के साथ फलक नाज ने भी पोज दिया।
सना-मोहम्मद वाजिद के वलीमे में पहुंची टीम 07
सना सुल्तान खान और मोहम्मद वाजिद के वलीमे में टीम 07 ने भी शिरकत की। बता दें कि सना सुल्तान खान के साथ अदनान खान की काफी अच्छी दोस्ती है। वहीं सबने कपल के साथ जमकर पोज दिये।
IPL 2025 ऑक्शन में संजू की टोली के पांच महंगे खिलाड़ी, CSK के गेंदबाज के लिए खोल दिया था खजाना
इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में इतने भारतीय
भारत के इस राज्य को कहते हैं रोटियों की भूमि, जानिए क्यों?
Naga-Sobhita Wedding Pics: जन्मों-जन्मों के लिए एक-दूसरे के हुए नागा-शोभिता, अग्नि के सामने ली साथ जीने-मरने की कसमें
PHOTOS: अब आसमान से निहार सकेंगे अयोध्या का अद्भुत नजारा, हॉट एयर बैलून की शुरुआत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited