Sana Sultan के वलीमे में लगा सितारों का मेला, कैमरे के सामने बीवी का लहंगा संभालते दिखे मोहम्मद वाजिद

Sana Sultan Khan Mohammad Wazid Reception Photos: 'बिग बॉस ओटीटी 3' से जबरदस्त पहचान बनाने वाली सना सुल्तान खान का बीती रात वलीमा था, जिसमें कई सितारे शामिल हुए। सना सुल्तान खान और मोहम्मद वाजित के वलीमे से जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

01 / 08
Share

सना सुल्तान खान-मोहम्मद वाजिद के वलीमे की फोटोज हुईं वायरल

Sana Sultan Khan Mohammad Wazid Reception Photos: 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम सना सुल्तान खान ने बीते महीने मदीना शरीफ में निकाह किया था। उन्होंने मोहम्मद वाजित संग शादी रचाई और अपने निकाह की फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। वहीं बीते दिन सना सुल्तान खान का वलीमा था, जिसमें कई सितारे शामिल हुए। सना सुल्तान खान-मोहम्मद वाजित के वलीमे से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसे देख फैंस भी कपल की नजर उतारते दिखाई दिया।

02 / 08
Share

खूबसूरत लगीं सना सुल्तान खान

सना सुल्तान खान ने सिल्वर कलर का लहंगा पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। वहीं उनके पति व्हाइट शेरवानी में नजर आए, जिसमें मोहम्मद वाजिद का लुक भी बेहद कमाल का लगा।

03 / 08
Share

शौहर साहब ने की सना सुल्तान की मदद

सना सुल्तान को अपना लहंगा संभालने में परेशानी हो रही थी। ऐसे में उनके शौहर मोहम्मद वाजिद उनका सहारा बने। मोहम्मद वाजिद ने बगैर झिझक के सना सुल्तान का लहंगा संभालने में मदद की।

04 / 08
Share

सातवें आसमान पर दिखी दोनों की खुशी

सना सुल्तान और मोहम्मद वाजिद की खुशी सातवें आसमान पर नजर आई। कैमरे के सामने दोनों मुस्कुराते हुए दिखाई दिये। बता दें कि सना सुल्तान के निकाह की तस्वीरों ने लोगों को हैरान कर दिया था।

05 / 08
Share

डेढ़ साल से एक-दूजे को डेट कर रहे थे सना सुल्तान और मोहम्मद वाजिद

बता दें कि सना सुल्तान खान और मोहम्मद वाजिद एक-दूजे को करीब डेढ़ साल से डेट कर रहे थे। इस बात का खुलासा सना सुल्तान ने अपने इंटरव्यू में किया था।

06 / 08
Share

नेजी ने मेहमान बन की एंट्री

सना सुल्तान खान और मोहम्मद वाजिद के वलीमे की शोभा बढ़ाने के लिए नेजी ने भी एंट्री की। उन्होंने सना सुल्तान खान और मोहम्मद वाजिद के साथ जमकर पोज दिये।

07 / 08
Share

फलक नाज ने भी की शिरकत

सना सुल्तान खान के वलीमे में एक्ट्रेस फलक नाज ने भी शिरकत की। एक्ट्रेस ग्रीन सूट में नजर आईं, जिसमें उनका लुक बेहद प्यारा लगा। सना सुल्तान खान और मोहम्मद वाजिद के साथ फलक नाज ने भी पोज दिया।

08 / 08
Share

सना-मोहम्मद वाजिद के वलीमे में पहुंची टीम 07

सना सुल्तान खान और मोहम्मद वाजिद के वलीमे में टीम 07 ने भी शिरकत की। बता दें कि सना सुल्तान खान के साथ अदनान खान की काफी अच्छी दोस्ती है। वहीं सबने कपल के साथ जमकर पोज दिये।