15 साल में ही संजय दत्त से लम्बा हुआ बेटा शहरान दत्त, दादा सुनील दत्त जैसे हैं डैशिंग लुक्स
Sanjay Dutt Son Shahraan Dutt: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) के बेटे शाहरान दत्त (Shahraan Dutt) की ताजा तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें वो अपने पिता से भी लम्बे नजर आ रहे हैं। शाहरान दत्त की वायरल फोटो को देखने के बाद लोगों को सुनील दत्त (Sunil Dutt) की याद आ गई है। लोगों का कहना है कि शाहरान एकदम अपने दादा की तरह दिखते हैं।

संजय दत्त का बेटा शाहरान दत्त हुआ पापा से भी लम्बा, तस्वीर देखकर लोगों को आई दादा सुनील दत्त की याद
Sanjay Dutt son Shahraan Dutt Pics: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अपने बच्चों को मीडिया से बचाकर ही रखना पसंद करते हैं। ऐसे बहुत कम ही मौके आए हैं, जब संजय दत्त अपने बच्चों को लेकर मीडिया के सामने आए हैं। सोमवार के दिन संजय दत्त के बेटे शाहरान दत्त की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें वो अपने पिता के साथ खाना खाते दिखाई दे रहे हैं। संजय दत्त और शाहरान की ये फोटो देख फैंस का दिल खुश हो गया है। तस्वीर से लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि उनका बेटा उनसे भी लम्बा है। आइए आपको शाहरान की ये फोटो और इस पर फैंस के रिएक्शन्स के बारे में बताते हैं...

मान्यता दत्त ने शेयर की शाहरान दत्त की नई फोटो
संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने सोशल मीडिया के जरिए शाहरान की नई तस्वीर शेयर की है। फैंस मान्यता दत्त को थैंक यू बोल रहे हैं कि उन्होंने शाहरान का चेहरा लम्बे समय के बाद लोगों को दिखाया है।

पापा संजय दत्त जैसा है शाहरान का चेहरा
कुछ समय पहले संजय दत्त और शाहरान दत्त की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसे देखने के बाद लोगों ने कहा था कि शाहरान एकदम अपने पापा जैसे लगते हैं। अगर शाहरान की आंखें ध्यान से देखें तो इस बात में कोई शक नहीं है कि उनमें दत्त खानदान की झलक साफ-साफ नजर आती है।

पापा संजय दत्त संग खाना खाते दिखे शाहरान
मान्यता दत्त ने जो ताजा तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है, उसमें शाहरान दत्त अपने पापा के साथ टेबल पर खाना खाते दिखाई दे रहे हैं। शाहरान के लम्बे पैर देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि वो पापा से भी लम्बे हो गए हैं।

शाहरान को देख लोगों को याद आए सुनील दत्त
शाहरान की ताजा तस्वीर देखने के बाद लोग यह कह रहे हैं कि उनके चेहरे में दादा सुनील दत्त की झलक है। शाहरान खान खाते हुए काफी शांत नजर आ रहे हैं, जिस कारण फैंस उन्हें दादा सुनील दत्त से कम्पेयर कर रहे हैं।

शाहरान ने नहीं देखे अपने दादा सुनील दत्त
संजय दत्त के साहबजादे शाहरान जब पैदा हुए तब उनके पिता की मृत्यु हो चुकी थी। शाहरान ने कभी भी अपने दादा को नहीं देखा है। फैंस का कहना है कि शाहरान के रूप में सुनील दत्त साहब दोबारा संजय की जिंदगी में लौट आए हैं।

सलमान खान का फैन है संजय दत्त का बेटा
संजय दत्त के साहबजादे शाहरान दत्त बॉलीवुड के नम्बर 1 हीरो सलमान खान के फैन हैं। कुछ समय पहले शाहरान ने सलमान खान से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनका चेहरा खिल उठा था। संजय दत्त भी लोगों को बता चुके हैं कि शाहरान को सलमान की फिल्में बहुत पसंद हैं।

Kasganj-Etah Rail Line: 2 जिले 20 गांव 3 नए रेलवे स्टेशन, UP में बिछने वाली है नई रेल लाइन, किसानों की हो जाएगी चांदी

IPL 2025 में कौन है सबसे महंगा कोच, ये है सबकी सैलरी

Navratri 2025 Color List: नवरात्रि के किस दिन पहने कौन सा रंग? चैत्र नवरात्रि से पहले यहां देखें नौं दिनों के लिए रंगों की पूरी लिस्ट और लेटेस्ट कुर्तियों की डिजाइन

बिस्तर पर जाने से पहले कर लें ये 4 काम, लेटते ही बंद हो जाएंगी आंखें, आएगी एकदम गहरी नींद

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग 11

Bihar Board 10th Result 2025 Marksheet: यहां से डाउनलोड करें बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की मार्कशीट

Times Now Summit 2025: सिंगर नहीं एक्टर बनना चाहते थे मोहित चौहान, ऐसे टूटा था सपना

Jammu & Kashmir Encounter: ग्रेनेड-रॉकेट फायर से थर्राया कठुआ, सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़; 2 आतंकी ढेर 5 जवान घायल

Bihar Board 10th Result 2025 Marksheet: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट-मार्कशीट जारी, biharboardonline.bihar.gov.in से करें डाउनलोड

Suicide News: 'आत्महत्या की धमकी देना या कोशिश करना क्रूरता, यह तलाक का वैध आधार'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited