होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

15 साल में ही संजय दत्त से लम्बा हुआ बेटा शहरान दत्त, दादा सुनील दत्त जैसे हैं डैशिंग लुक्स

Sanjay Dutt Son Shahraan Dutt: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) के बेटे शाहरान दत्त (Shahraan Dutt) की ताजा तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें वो अपने पिता से भी लम्बे नजर आ रहे हैं। शाहरान दत्त की वायरल फोटो को देखने के बाद लोगों को सुनील दत्त (Sunil Dutt) की याद आ गई है। लोगों का कहना है कि शाहरान एकदम अपने दादा की तरह दिखते हैं।

संजय दत्त का बेटा शाहरान दत्त हुआ पापा से भी लम्बा तस्वीर देखकर लोगों को आई दादा सुनील दत्त की याद संजय दत्त का बेटा शाहरान दत्त हुआ पापा से भी लम्बा तस्वीर देखकर लोगों को आई दादा सुनील दत्त की याद
01 / 07
Share

संजय दत्त का बेटा शाहरान दत्त हुआ पापा से भी लम्बा, तस्वीर देखकर लोगों को आई दादा सुनील दत्त की याद

Sanjay Dutt son Shahraan Dutt Pics: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अपने बच्चों को मीडिया से बचाकर ही रखना पसंद करते हैं। ऐसे बहुत कम ही मौके आए हैं, जब संजय दत्त अपने बच्चों को लेकर मीडिया के सामने आए हैं। सोमवार के दिन संजय दत्त के बेटे शाहरान दत्त की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें वो अपने पिता के साथ खाना खाते दिखाई दे रहे हैं। संजय दत्त और शाहरान की ये फोटो देख फैंस का दिल खुश हो गया है। तस्वीर से लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि उनका बेटा उनसे भी लम्बा है। आइए आपको शाहरान की ये फोटो और इस पर फैंस के रिएक्शन्स के बारे में बताते हैं...

मान्यता दत्त ने शेयर की शाहरान दत्त की नई फोटो मान्यता दत्त ने शेयर की शाहरान दत्त की नई फोटो
02 / 07
Share

मान्यता दत्त ने शेयर की शाहरान दत्त की नई फोटो

संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने सोशल मीडिया के जरिए शाहरान की नई तस्वीर शेयर की है। फैंस मान्यता दत्त को थैंक यू बोल रहे हैं कि उन्होंने शाहरान का चेहरा लम्बे समय के बाद लोगों को दिखाया है।

03 / 07
Share

पापा संजय दत्त जैसा है शाहरान का चेहरा

कुछ समय पहले संजय दत्त और शाहरान दत्त की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसे देखने के बाद लोगों ने कहा था कि शाहरान एकदम अपने पापा जैसे लगते हैं। अगर शाहरान की आंखें ध्यान से देखें तो इस बात में कोई शक नहीं है कि उनमें दत्त खानदान की झलक साफ-साफ नजर आती है।

04 / 07
Share

पापा संजय दत्त संग खाना खाते दिखे शाहरान

मान्यता दत्त ने जो ताजा तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है, उसमें शाहरान दत्त अपने पापा के साथ टेबल पर खाना खाते दिखाई दे रहे हैं। शाहरान के लम्बे पैर देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि वो पापा से भी लम्बे हो गए हैं।

05 / 07
Share

शाहरान को देख लोगों को याद आए सुनील दत्त

शाहरान की ताजा तस्वीर देखने के बाद लोग यह कह रहे हैं कि उनके चेहरे में दादा सुनील दत्त की झलक है। शाहरान खान खाते हुए काफी शांत नजर आ रहे हैं, जिस कारण फैंस उन्हें दादा सुनील दत्त से कम्पेयर कर रहे हैं।

06 / 07
Share

शाहरान ने नहीं देखे अपने दादा सुनील दत्त

संजय दत्त के साहबजादे शाहरान जब पैदा हुए तब उनके पिता की मृत्यु हो चुकी थी। शाहरान ने कभी भी अपने दादा को नहीं देखा है। फैंस का कहना है कि शाहरान के रूप में सुनील दत्त साहब दोबारा संजय की जिंदगी में लौट आए हैं।

07 / 07
Share

सलमान खान का फैन है संजय दत्त का बेटा

संजय दत्त के साहबजादे शाहरान दत्त बॉलीवुड के नम्बर 1 हीरो सलमान खान के फैन हैं। कुछ समय पहले शाहरान ने सलमान खान से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनका चेहरा खिल उठा था। संजय दत्त भी लोगों को बता चुके हैं कि शाहरान को सलमान की फिल्में बहुत पसंद हैं।