15 साल में ही संजय दत्त से लम्बा हुआ बेटा शहरान दत्त, दादा सुनील दत्त जैसे हैं डैशिंग लुक्स
Sanjay Dutt Son Shahraan Dutt: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) के बेटे शाहरान दत्त (Shahraan Dutt) की ताजा तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें वो अपने पिता से भी लम्बे नजर आ रहे हैं। शाहरान दत्त की वायरल फोटो को देखने के बाद लोगों को सुनील दत्त (Sunil Dutt) की याद आ गई है। लोगों का कहना है कि शाहरान एकदम अपने दादा की तरह दिखते हैं।


संजय दत्त का बेटा शाहरान दत्त हुआ पापा से भी लम्बा, तस्वीर देखकर लोगों को आई दादा सुनील दत्त की याद
Sanjay Dutt son Shahraan Dutt Pics: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अपने बच्चों को मीडिया से बचाकर ही रखना पसंद करते हैं। ऐसे बहुत कम ही मौके आए हैं, जब संजय दत्त अपने बच्चों को लेकर मीडिया के सामने आए हैं। सोमवार के दिन संजय दत्त के बेटे शाहरान दत्त की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें वो अपने पिता के साथ खाना खाते दिखाई दे रहे हैं। संजय दत्त और शाहरान की ये फोटो देख फैंस का दिल खुश हो गया है। तस्वीर से लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि उनका बेटा उनसे भी लम्बा है। आइए आपको शाहरान की ये फोटो और इस पर फैंस के रिएक्शन्स के बारे में बताते हैं...


मान्यता दत्त ने शेयर की शाहरान दत्त की नई फोटो
संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने सोशल मीडिया के जरिए शाहरान की नई तस्वीर शेयर की है। फैंस मान्यता दत्त को थैंक यू बोल रहे हैं कि उन्होंने शाहरान का चेहरा लम्बे समय के बाद लोगों को दिखाया है।
पापा संजय दत्त जैसा है शाहरान का चेहरा
कुछ समय पहले संजय दत्त और शाहरान दत्त की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसे देखने के बाद लोगों ने कहा था कि शाहरान एकदम अपने पापा जैसे लगते हैं। अगर शाहरान की आंखें ध्यान से देखें तो इस बात में कोई शक नहीं है कि उनमें दत्त खानदान की झलक साफ-साफ नजर आती है।
पापा संजय दत्त संग खाना खाते दिखे शाहरान
मान्यता दत्त ने जो ताजा तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है, उसमें शाहरान दत्त अपने पापा के साथ टेबल पर खाना खाते दिखाई दे रहे हैं। शाहरान के लम्बे पैर देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि वो पापा से भी लम्बे हो गए हैं।
शाहरान को देख लोगों को याद आए सुनील दत्त
शाहरान की ताजा तस्वीर देखने के बाद लोग यह कह रहे हैं कि उनके चेहरे में दादा सुनील दत्त की झलक है। शाहरान खान खाते हुए काफी शांत नजर आ रहे हैं, जिस कारण फैंस उन्हें दादा सुनील दत्त से कम्पेयर कर रहे हैं।
शाहरान ने नहीं देखे अपने दादा सुनील दत्त
संजय दत्त के साहबजादे शाहरान जब पैदा हुए तब उनके पिता की मृत्यु हो चुकी थी। शाहरान ने कभी भी अपने दादा को नहीं देखा है। फैंस का कहना है कि शाहरान के रूप में सुनील दत्त साहब दोबारा संजय की जिंदगी में लौट आए हैं।
सलमान खान का फैन है संजय दत्त का बेटा
संजय दत्त के साहबजादे शाहरान दत्त बॉलीवुड के नम्बर 1 हीरो सलमान खान के फैन हैं। कुछ समय पहले शाहरान ने सलमान खान से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनका चेहरा खिल उठा था। संजय दत्त भी लोगों को बता चुके हैं कि शाहरान को सलमान की फिल्में बहुत पसंद हैं।
विटामिन सी का पावरहाउस है यह छोटा सा फ्रूट, डायबिटीज के मरीजों की दूर करता है टेंशन, कंट्रोल रखता है शुगर
मुंबई इंडियंस की ओर से 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
Top 7 TV Gossips: शिवाजी सातम ने CID से पत्ता कटने पर तोड़ी चुप्पी, शादी के 9 साल बाद अलग हुए मुग्धा और रविश
नाना राजेश खन्ना के नैन-नक्श लेकर पैदा हुआ अक्षय कुमार का बेटा, काले कुर्ते पजामे में मुंडे को देखकर ललचा लड़कियों का दिल
हारकर भी हार्दिक पांड्या ने रच दिया इतिहास
Happy Ram Navami 2025 Sanskrit Wishes: संस्कृत में दें राम नवमी की बधाई, यहां से भेजें चुनिंदा भक्तिमय श्लोक, शुभकामना कोट्स और संस्कृत विशेज
Goa Board 10th Result 2025: हो गई घोषणा इस तारीख को जारी होगा गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
MS Dhoni Retirement: क्या धोनी करने वाले हैं बड़ा ऐलान, चेन्नई में मौजूद है माता-पिता सहित पूरा परिवार
अजब: डॉक्टर ने पर्ची पर शुद्ध हिंदी में लिखा दवाई का नाम, तभी नजर पड़ी डिग्री पर, फिर यूजर्स ने जमकर लिए मजे
जामनगर से द्वारकाधीश तक पदयात्रा पर निकले अनंत अंबानी, जगह-जगह उमड़ी भीड़, 170 KM की दूरी करेंगे कवर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited