Sanjay-Madhuri Love Story : शादीशुदा संजू संग चला था माधुरी दीक्षित का नैन मटक्का, गिरफ़्तारी होते ही छोड़ दिया दामन
Sanjay-Madhuri Love Story : संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के प्यार भरे रिश्ते को आज कौन नहीं जानता। एक समय था जब माधुरी और संजय एक दूसरे पर जान वारते थे, दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे। आखिर क्या हुआ जो इनका रिश्ता यूं टूट गया। आइए आपको बताते हैं माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के प्रेम कहानी।
माधुरी और संजय की प्रेम कहानी
माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की प्रेम कहानी से कौन वाकिफ नहीं है। दोनों के प्यार के चर्चे बॉलीवुड के गलियारे में खूब तेज हुए थे। संजय शादीशुदा होने के बाद भी माधुरी के करीब आने लगे थे , यहाँ तक की दोनों ने शादी तक करने का फैसला कर लिया था। लेकिन कहते हैं ना हर कहानी का अंत हैप्पी नहीं होता, इसी तरह इनकी कहानी भी कुछ अधूरी रह गई। आज दोनों अपने परिवार के साथ खुश हैं। आइए आपको बताते हैं इनकी प्रेम कहानी। और पढ़ें
जब पहली बार बनी माधुरी-संजय की जोड़ी
पहली संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी फिल्म साजन के सेट पर बनी थी। किसी इतेफाक से कम नहीं थी संजय और माधुरी की जोड़ी, क्योंकि मेकर्स ने इस फिल्म के लिए आमिर खान को अप्रोच किया था।
बढ़ चुकी थी नजदीकियां
साजन के सेट से पहले माधुरी और संजय एक-दूसरे को अच्छे से जानते थे। माधुरी उस समय बॉलीवुड की सुपरहिट अभिनेत्री बन गई थी। उनके साथ काम करने के लिए हर कोई बेताब रहता था।
शादीशुदा थे संजय
संजय दत्त उस समय शादीशुदा थे, उस समय रिया पिल्लई उनकी दूसरी पत्नी थी। शादीशुदा होने के बाद भी संजय माधुरी पर अपना दिल हार बैठे थे।
ऐसे हुआ प्यार
साजन फिल्म की शूटिंग के लिए संजय और माधुरी को मुंबई से दूर रहना पड़ा था। दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिताते गए और इनकी नजदीकियां बढ़ती गई। संजय और माधुरी की जोड़ी को फिल्म साजन में खूब पसंद किया गया था। दोनों के प्यार के चर्चे हर जगह होने लगे थे।
घर वालों ने जताई नाराजगी
जैसे ही संजय और माधुरी के घरवालों को पता चला के दोनों का रिश्ता आगे बढ़ रहा है, दोनों के घर वालों ने नाराजगी जताई थी। संजय दत्त शादीशुदा थे दोनों के रिश्ते से सभी को एतराज था।
खलनायक में बनी जोड़ी
साजन फिल्म हिट होने के बाद फैंस दोनों को दोबारा साथ देखना चाहते थे। फैंस की डिमांड पूरी करते हुए संजय माधुरी एक बार फिर खलनायक में साथ नजर आए थे। हालांकि इस फिल्म में माधुरी की जोड़ी जैकी श्रॉफ के साथ थी।
छोड़ा साथ
दोनों का अफेयर लंबे समय तक चला लेकिन जैसे ही संजय दत्त का नाम टाडा केस में आया माधुरी ने उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी। माधुरी को जैसे ही पता चला की संजय दत्त आपराधिक गतिविधियों में शामिल है वह अपने आप ही उनसे दूर हो गई।
सालों बाद आए साथ
माधुरी और संजय ने अपनी राहें हमेशा के लिए जुदा कर ली थी, लेकिन कलंक फिल्म में करण ने माधुरी और संजय को आमने-सामने लाकर खड़ा कर दिया। दोनों लंबे समय बाद इस फिल्म में नजर आए थे।
माधुरी ने की शादी
माधुरी दीक्षित ने डॉक्टर श्री राम नेने से शादी कर ली थी और वह कुछ समय के लिए अमेरिका चली गई थी। माधुरी और संजय दत्त अपनी लाइफ में खुश हैं और दोनों परिवार-बच्चे के साथ समय बिताते हैं।
बच्चों को कभी न खाने दें उनकी पसंदीदा ये 5 चीजें, सेहत को पहुंचाती हैं नुकसान, शरीर की ग्रोथ में लगाती हैं ब्रेक
Stars Spotted Today: बेटी राहा को दिल से लगाए दिखे रणबीर कपूर, नो मेकअप लुक में हसीन लगीं श्रद्धा कपूर
महाकुंभ 2025 में स्नान करने का है प्लान, तो ऐसे करें खुद को तैयार, जिससे सेहत को न झेलनी पड़े बीमारी की मार
कैमरे के डर से पापा रणबीर कपूर के सीने से चिपकी दिखीं नन्ही बेटी RAHA, चाचू Ayan Mukerji से करने गईं थी मुलाकात
तृप्ति डिमरी के जबड़े से निकाली आशिकी 3, इन मासूम हसीनाओं को करते कास्ट तो नहीं बंद करनी पड़ती फिल्म
Makar Sankranti 2025 Wishes: मीठे गुड़ में मिल गए तिल.. मकर संक्रांति पर ऐसे दें अपनो को बधाई, देखें हैप्पी संक्रांत
Toddler Death: मुंबई के जुहू इलाके में कॉलेज स्टूडेंट के गिरने से 2 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत
RRB ALP Result 2024 CBT 1: असिस्टेंट लोको पायलट का रिजल्ट कब होगा जारी, कैसे करें चेक
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह को बताया तीनों फॉर्मेट का महानतम गेंदबाज
Hyundai Venue, Verna और Grand i10 Nios के नए वेरिएंट लॉन्च, फीचर्स भी किए अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited