19 साल छोटी Maanayata Dutt के पीछे लट्टू हुए फिरते थे खलनायक, सारी रस्में-कसमें भुलाकर की थी शादी
Sanjay-Maanayata Dutt Love Story : बॉलीवुड के प्यारे कपल संजय दत्त और मान्यता दत्त आज अपनी शादी की 16वीं सालगिरह मना रहे हैं। जितनी प्यारी इनकी जोड़ी लगती है उससे कई गुना अनोखी इनकी प्रेम कहानी है। संजय दत्त ने मान्यता दत्त का हाथ थामा जब वह उम्र के 50वें पड़ाव में थे। दुनिया की साड़ी रस्में-कसमें भुलाकर उन्होंने मान्यता के साथ उम्रभर जीने का फैसला किया। आइए आपको बताते हैं दोनों की ये प्रेम कहानी
संजय दत्त-मान्यता दत्त की प्रेम कहानी
संजय दत्त मान्यता दत्त आज अपनी शादी की 16वीं सालगिरह मना रहे हैं। बॉलीवुड के चहेते कपल एक-दूसरे से बेइंतिहा मोहब्बत करते हैं। दोनों की उम्र,जाती और धर्म में काफी अंतर हैं लेकिन फिर भी इनका रिश्ता काफी मजबूत है। दोनों साथ में जिंदगी का हर पड़ाव पार करने को तैयार रहते हैं । कपल एक-दुसरे की तारीफ करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। आइए आपको बताते हैं इनकी अनोखी प्रेम कहानी ।
मान्यता दत्त से पहली मुलाकात
संजय दत्त पहली बार मान्यता दत्त से उस वक्त मिले थे जब वह बी ग्रेड फिल्म "लवर्स लाइक अस ' पर काम कर रही थी। कहा जाता है कि संजय बाबा ने उस फिल्म के राइट्स खरीदे थे।
घंटों होती थी बातें
जब संजय दत्त ने पहली बार मान्यता को देखा तब वह उन्हें पसंद आई थी। दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया और घंटों तक बातें होने लगी। इसी बीच इनका प्यार परवान चढ़ा था।
संजय दत्त को पसंद आई ये बात
संजू बाबा को मान्यता का स्वभाव बेहद पसंद आया, वह उनके लिए अपने हाथ से खाना बनाकर लाती थी। दोनों ने मिलना-जुलना शुरू कर दिया था।
50 साल के थे संजय दत्त
जब उन्हें मान्यता दत्त से प्यार हुआ तब उनकी उम्र 48 साल करीब थी। दो साल तक रिश्ता रखने के बाद 50 साल की उम्र में संजय ने मान्यता से शादी करने का फैसला लिया था।
मान्यता ने बदला अपना धर्म
संजय दत्त से शादी करने के लिए मान्यता ने अपने धर्म बदल लिया। वह एक मुस्लिम लड़की थी जिनका नाम दिलनवाज शेख था, बाद में उन्होंने अपना नाम मान्यता रखा।
इस दिन की शादी
संजय दत्त की तीसरी शादी से इंडस्ट्री में हंगामा हो गया था। दोनों ने 2008 में कोर्ट मैरिज कर सबको हैरान कर दिया था।
16 साल से हैं साथ
आज 11 फरवरी 2024 को संजय-मान्यता दत्त की शादी को 16 साल हो गए हैं। दोनों के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी। कपल साथ में काम भी करते हैं।
sanjay dutt (1)
Stars Spotted Today: गिरफ्तारी के बाद फायर लुक में नजर आए अल्लू अर्जुन, आलिया संग इवेंट में पहुंचे रणबीर कपूर
82 साल के अमिताभ बच्चन फिटनेस में कर रहे जवानों को भी फेल, रोज सुबह चबाते हैं इस पेड़ के पत्ते, बुढ़ापे में दिख रहे 50 जैसे यंग
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के अनकैप्ड खिलाड़ी, टॉप पर धोनी
प्रयागराज की ये तस्वीरें देखकर आप भी महा कुंभ में जाने को मजबूर हो जाएंगे
Allu Arjun Arrest: जेल की हवा खा चुके हैं ये सितारे, माथे पर लगा जिंदगी भर का कलंक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited