विलेन बनकर सिनेमाघरों में दर्शकों की चीखें निकलवा चुके हैं ये एक्टर्स, आने लगे थे रातों में भी डरावने सपने

Bollywood Actors Who Play Villain Roles: बीते कुछ सालों में एक हीरो से ज्यादा डिमांड अब फिल्मों में विलेन की होती जा रही है। संजय दत्त से लेकर बॉबी देओल सहित कई एक्टर्स ऐसे हैं, जो अपनी हीरो की इमेज को साइड में रखकर विलेन बनकर दर्शकों के दिलों पर राज कर चुके हैं। देखें ये लिस्ट...

विलेन्स बनकर तबाही मचा चुके हैं ये सेलेब्स
01 / 08

विलेन्स बनकर तबाही मचा चुके हैं ये सेलेब्स...

Bollywood Actors Who Play Villain Roles: बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में बन रही फिल्मों में हीरो की एंट्री पर तालियां बजाने के लिए ऑडियंस हमेशा बेताब रहती हैं। हालांकि बीते कुछ सालों में ऑडियंस को हीरो से भी ज्यादा विलेन्स की एंट्री पसंद आने लगी हैं। आज हम टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में आपको बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उन टॉप एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो विलेन्स बनकर सिनेमाघरों में दर्शकों की चीखें निकलवा चुके हैं। इस लिस्ट को देखकर आपको भी बहुत मजा आने वाला है।

सैफ अली खान Saif Ali Khan
02 / 08

सैफ अली खान (Saif Ali Khan)

सैफ अली खान वैसे तो कई फिल्मों में विलेन बनकर लोगों की रातों की नींद उड़ा चुके हैं लेकिन 'ओमकारा' में उनकी एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

शाहरुख खान Shah Rukh Khan
03 / 08

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)

शाहरुख खान वैसे तो रोमांटिक हीरो के तौर पर जाने-जाते हैं लेकिन फिल्म 'डर' में उन्हें विलेन रूप में देखकर फैन्स भी डर ही गए थे। उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी।

अर्जुन कपूर
04 / 08

अर्जुन कपूर

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन' में अर्जुन कपूर ने विलेन का रोल प्ले किया था। फिल्म में उनके किरदार की खूब तारीफ हुई थी।

बॉबी देओल Bobby Deol
05 / 08

बॉबी देओल (Bobby Deol)

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में बॉबी देओल ने विलेन का किरदार निभाया था। इस किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था। इस मूवी से बॉबी देओल को भी खूब लोकप्रियता हासिल हुई।

संजय दत्त Sanjay Dutt
06 / 08

संजय दत्त (Sanjay Dutt)

संजय दत्त ने भी कई फिल्मों में विलेन का रोल निभाया था। फिल्म 'अग्निपथ' में उनका रोल बेहद खतरनाक और डरावना था, जिसे देख लोग चिल्लाने लगे थे।

इमरान हाशमी Emraan Hashmi
07 / 08

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi)

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में इमरान हाशमी को विलेन के रोल में देखा गया था। उनके किरदार भी लोगों ने काफी सराहना की थी।

रणवीर सिंह Ranveer Singh
08 / 08

रणवीर सिंह (Ranveer Singh)

शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावत' में रणवीर सिंह को विलेन के रोल में देखा गया था। फिल्म में उनका किरदार खूब पसंद किया गया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited