श्लोका मेहता की चचिया सास टीना की जवानी के थे बॉलीवुड में गजब चर्चे, संजय दत्त के हाथों कुटने से बचे थे ऋषि कपूर
Sanjay Dutt-Rishi Kapoor Fight Due to Tina Ambani: अनिल अंबानी की पत्नी की वजह से एक सयम पर संजय दत्त ऋषि कपूर को मारने के लिए पहुंच गए थे। तो चलिए आपको बताते हैं ये पूरा किस्सा क्या था।
टीना अंबानी की वजह से होने वाली थी संजय-ऋषि कपूर की लड़ाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना अंबानी का एक समय पर फिल्मी दुनिया में सिक्का चलता था। टीना अंबानी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। टीना अंबानी की फिल्मों के साथ-साथ लव लाइफ भी सुर्खियों में रही थी। खबरों के मुताबिक टीना अंबानी का अफेयर एक समय पर संजय दत्त के साथ रहा था। इसको लेकर काफी चर्चा भी हुई थी। संजय दत्त टीना अंबानी से इतना प्यार करते थे कि एक बार वो एक्ट्रेस के चक्कर में ऋषि कपूर को मारने तक पहुंच गए थे। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या था।
टीना अंबानी से बेहद प्यार करते थे संजय दत्त
संजय दत्त एक समय पर टीना अंबानी से बेहद प्यार किया करते थे। टीना अंबानी और संजय दत्त के अफेयर की खबर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में फेल गई थी।
संजय दत्त-टीना अंबानी के रोमांटिक फोटोज हुए थे वायरल
टीना अंबानी और संजय दत्त के कई रोमांटिक फोटोज जमकर वायरल हुए थे। इन टीना अंबानी और संजय दत्त की इन तस्वीरों को फैंस आज भी पसंद करते हैं।
टीना-संजय का इस फिल्म से शुरू हुआ था अफेयर
टीना अंबानी और संजय दत्त के अफेयर की शुरुआत साल 1981 में आई फिल्म रॉकी से हुई थी। फिल्म 'रॉकी' संजय दत्त के डेब्यू फिल्म थी।
संजय दत्त को था टीना-ऋषि कपूर के अफेयर का शक
संजय दत्त को टीना अंबानी और ऋषि कपूर के अफेयर का शक हो गया था। इस वजह से संजय दत्त ऋषि कपूर को मारने के लिए तक चले गए थे।
नीतू कपूर ने दूर किया था शक
टीना अंबानी और ऋषि कपूर के अफेयर के शक में संजय दत्त काफी गुस्सा हो गए थे। इसकी वजह से संजय दत्त ऋषि कपूर के घर पहुंच गए थे। उस समय ऋषि कपूर की मंगेतर रही नीतू कपूर ने इस शक को दूर किया था। टीना अंबानी और ऋषि कपूर के बीच ऐसा कुछ नहीं है।
टीना अंबानी ने इस साल की शादी
टीना अंबानी ने साल 1991 में मुकेश अंबानी की छोटे भाई अनिल अंबानी से शादी की है। टीना अंबानी और अनिल अंबानी के शादी के बाद दो बच्चे भी हैं।
IPL 2025 में डेब्यू करेंगे ये खिलाड़ी
Dec 12, 2024
लड़कियों को मिलेंगे 50000 रुपये, बेस्ट है बिहार का ये स्कॉलरशिप
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के ग्रे-डिवोर्स का मिला सबूत? कल्ले-कल्ले शादी में पहुंचे Jr. बच्चन तो लोगों ने उठाए सवाल
माइलेज हो या ताकत, बजट हो या फीचर्स, 2024 में हर मामले में टॉप पर रहीं ये कारें
ऑक्शन में बचे हुए पर्स का क्या करती है आईपीएल टीमें, यहां जानें
Pushpa 2 ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार से तोड़े 7 दिनों में ये 7 जबरदस्त रिकॉर्ड, 'जवान' को धूल चटाकर असली किंग बने अल्लू अर्जुन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited