नए-नए लौंडों को चूरन चटाने आ रही हैं संजय दत्त की ये 7 फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' के रिकॉर्ड का उठेगा जनाजा
Sanjay Dutt's Upcoming Movies: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार संजय दत्त को हरकोई अपनी फिल्मों में कास्ट करना चाह रहा है। संजय दत्त के पास इस समय इतने प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है कि निर्माताओं को डेट्स नहीं दे पा रहे हैं। आइए संजय दत्त की इन अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट पर डालें एक नजर...
संजय दत्त की फिल्में सिनेमाघरों में मचाएंगी धूम
Sanjay Dutt's Upcoming 7 Movies: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर संजय दत्त की इस समय पांचों अंगुलियां देसी घी में हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी संजय दत्त की ही पूछ हो रही है। इंडस्ट्री में मौजूद बड़े-बड़े डायरेक्टर्स संजय दत्त संग काम करने के लिए बेताब हैं। आज हम टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में आपको संजय दत्त की उन 7 अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के रिकॉर्ड को मिट्टी में मिलाने के लिए काफी हैं। आइए इन फिल्मों की लिस्ट पर डालें एक नजर...
हाउसफुल 5 (Housefull 5)
अक्षय कुमार की मल्टीस्टार मूवी में मेकर्स ने संजय दत्त को कास्ट किया है। 'हाउसफुल 5' में हुई संजय दत्त की एंट्री से फैन्स बेहद खुश हैं।
द राजा साब (The Raja Saab)
साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' में भी संजय दत्त को लीड रोल में देखा जाएगा। यह मूवी अगले साल बड़े परदे पर दस्तक देगी।
बागी 4 (Baaghi 4)
हाल ही में मेकर्स ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' में संजय दत्त लीड विलेन के रोल में दिखाई देंगे। फिल्म में उन्हें देखना फैन्स एक लिए बड़ा सरप्राइज होगा।
हेरा फेरी 4 (Hera Pheri 4)
कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी 4' में भी संजय दत्त की एंट्री को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं। इस समय फिल्म की शूटिंग जोरों शोरों से की जा रही है।
सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2)
संजय दत्त को फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के लिए मेकर्स ने फाइनल किया है। इस मूवी में उन्हें एक बार फिर बड़े परदे पर देखने के लिए फैन्स बेताब हैं।
केडी- द डेविल (KD- The Devil)
इस मूवी पर मेकर्स काम कर रहे हैं। प्रेम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त को एकदम अनोखे रोल में देखा जाएगा। फिल्म में विजय सेतुपति भी नजर आएंगे।
बाप (Baap)
इस मूवी में संजय दत्त को सनी देओल और जैकी श्रॉफ के साथ लीड रोल में देखा जाएगा। इस मूवी का इंतजार भी फैन्स बड़ी बेताबी से कर रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने भरी ठंड में पहनी बिकीनी, सुमुन्द्र किनारे पति के साथ रेत में खेलते हुए मनाया नए साल का जश्न
नहीं मिल रही नौकरी! ग्रेजुएशन के बाद करें ये 5 डिप्लोमा कोर्स, मिलेगा लाखों का पैकेज
Anupamaa: राजन शाही ने इन सितारों को दूध से मक्खी की तरह निकाला बाहर, अब रुपाली गांगुली का खत्म करेंगे किस्सा
आज पाई पाई के मोहताज हुए विनोद कांबली पर कभी मरती थीं ये हसीनाएं, होटल रिसेप्शनिस्ट थीं पहली पत्नी तो विदेशी मॉडल ने चुराई थीं क्रिकेटर की नींदे
लखनऊ से चलकर आते हैं लोग, 44 साल पुरानी है दुकान, गुलाब जामुन के दीवाने जरूर जाएं यहां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited