संजय दत्त की इस बात पर बिदक गईं पत्नी मान्यता दत्त, पैप्स के सामने संजू बाबा को लगा दी झाड़!!
Sanjay Dutt's wife Manyata Dutt: सोशल मीडिया एक वीडियो सामने आया है, जिसमें संजय दत्त की पति मान्यता दत्त को पति पर गुस्सा करते हुए देखा जा सकता है। आइए जानें की है पूरा मामला...
संजू बाबा पर गुस्सा करती दिखीं पत्नी मान्यता!
Sanjay Dutt's wife Manyata Dutt: बीती रात गणपति बाप्पा के दर्शन करने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त को पत्नी मान्यता के साथ घर जाते हुए देखा गया। संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त का भी एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें संजू बाबा की पत्नी गुस्से में नजर आ रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए मान्यता दत्त को लेडी डॉन बताया है। आइए इन पिक्स पर डालें एक नजर...
किस बात पर गुस्सा हैं मान्यता!
संजय दत्त और मान्यता दत्त गणपति बाप्पा के दर्शन करने के बाद घर की ओर जा ही रहे थे कि अचानक मान्यता दत्त को किसी पर गुस्सा करते हुए देखा गया।
कैमरे में कैद हुआ पूरा मामला
संजय दत्त और मान्यता को आपस में बात करते हुए का ये पूरा वीडियो कैमरे में कैद हुआ। दोनों के रिएक्शन को देखने के बाद लोगों ने कई तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं।
मान्यता ने झटक दिया संजू बाबा का हाथ!
इस दौरान मान्यता दत्त ने बात करते हुए अचानक संजू बाबा का हाथ तक झटक दिया। वीडियो से ली गईं कई पिक्स इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
फैन्स ने मान्यता को बताया खतरनाक!
संजय दत्त की पत्नी का ये अवतार देखने के बाद लोगों ने मान्यता दत्त को 'खतरनाक' बताया है। हालांकि संजू बाबा इस दौरान काफी शांत नजर आए।
संजू बाबा ने की बात करने की कोशिश
संजू बाबा ने मान्यता का ये अंदाज देखने के बाद भी कूल होकर बात करने की कोशिश की। संजय के इस बर्ताव की लोगों ने जमकर तारीफ की है।
सादगी की मूरत हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति, खूबसूरती में देती हैं नीता अंबानी को भी टक्कर
Republic Day 2025: देश से है प्यार तो एक बार जरूर पढ़ें ये 4 किताब, गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
इस कारण अगरकर और रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई देरी
कब्ज से रहते हैं परेशान तो आज ही शुरू करें ये 4 योगासन, सुबह उठते ही मिनटों में होगा पेट साफ
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में इन 5 बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, भविष्य पर मंडराया संकट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited