Sanjeeda Shaikh Pics: संतूर मम्मी बनकर संजीदा ने लड़ाए बेटी के लाड, ब्लैक डीप नेक टॉप में हॉटनेस से बढ़ाया पारा

अभिनेत्री संजीदा शेख एक बेस्ट मॉम हैं इसमें कोई दोराय नहीं है। आज अपनी बेटी के जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने आयरा के लिए प्यारे अंदाज में विश किया है। सिंगल मदर होकर भी संजीदा अपनी नन्ही गुड़िया को नाजो से पाल रही है। आइए आपको दिखाते हैं संजीदा की ये लेटेस्ट तस्वीरें।

संजीदा की बेटी का जन्मदिन
01 / 07

संजीदा की बेटी का जन्मदिन

आज 30 अगस्त को अभिनेत्री संजीदा शेख अपनी लाडली बेटी आयरा का जन्मदिन मना रही है। हीरामण्डी से सबके दिलों पर जादू चलाने वाली संजीदा ने लाडली बेटी के साथ तस्वीर साझा करते हुए बेटी को जन्मदिन की बधाई दी है। इन तस्वीरों में संजीदा और उनकी बेटी दोनों ही प्यारी लग रही है। संजीदा की इन लेटेस्ट तस्वीरों पर फैंस जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। यहाँ देखें मां-बेटी की प्यारी सी फोटोज और पढ़ें

बेटी है जान
02 / 07

बेटी है जान

संजीदा शेख अपनी बेटी को जान से भी ज्यादा प्यार करती है। संजीदा और उसकी बेटी अकेली ही रहती है जिस वजह से मां-बेटी एक-दूसरे का सहारा हैं। तस्वीर में देख सकते हैं एक्ट्रेस अपनी बेटी को कैसे दुलार रही है।

5 साल की हुई आयरा
03 / 07

5 साल की हुई आयरा

संजीदा शेख की बेटी 5 साल की हो गई है। एक्ट्रेस ने सेरोगेसी से बेटी को जन्म दिया था। पहले तो स्टार कपल ने अपनी बेटी के बारे में छिपाकर रखा था, उसके बाद 2020 में बताया था कि हमारे पास एक बेटी है।

संतूर मम्मी
04 / 07

संतूर मम्मी

संजीदा शेख टीवी की वो हसीना है जो अपनी उम्र से कुछ ज्यादा ही जवान लगती है। उन्हें देखकर कोई नहीं बता सकता कि वह 5 साल की बेटी की मां हैं। संजीदा अपनी बेटी को नाजो से पालती है फैंस उन्हें संतूर मम्मी कहकर बुलाते हैं।

मां की तरह क्यूट
05 / 07

मां की तरह क्यूट

इन तस्वीरों को देखकर फैंस यही बोल रहे हैं कि आयरा अपनी मां की तरह ही क्यूट है। बता दें कि आयरा संजीदा शेख और आमिर अलि की बेटी है। उसका जन्म सेरोगेसी से हुआ है। साल 2021 में संजीदा आमिर का तलाक हो गया था जिसके बाद आयरा की कस्टडी संजीदा को मिली।

संजीदा के टॉप पर पड़ी नजर
06 / 07

संजीदा के टॉप पर पड़ी नजर

इन तस्वीरों को देखने के बाद सबकी नजर संजीदा की डीप नेक टॉप पर पड़ी। संजीदा ने ब्लैक जालीदार दीप नेक टॉप पहना हुआ है जिसमें वह बला सी खूबसूरत लग रही हैं।

हीरामण्डी में आई नजर
07 / 07

हीरामण्डी में आई नजर

संजीदा शेख इन दिनों टीवी से दूर हैं। वह लंबे समय से किसी शो में नजर नहीं आई,बजाए इसके संजीदा बॉलीवुड में अपना करियर बना रही है। हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामण्डी में नजर आई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited