Heeramandi में निखरकर सामने आए ये TV सितारे, धाकड़ एक्टिंग के आगे पानी भरती दिखी संजय लीला भंसाली की भतीजी
TV Stars Impress With Epic Acting In Heeramandi: 'हीरामंडी' ने इन दिनों ओटीटी की दुनिया में छाई हुई है। 'हीरामंडी' में कई टीवी सितारों ने भी जबरदस्त काम किया, जिनकी तारीफें करते लोग नहीं थक रहे हैं। इस लिस्ट में संजीदा शेख से लेकर श्रुति शर्मा तक का नाम शामिल है।
'हीरामंडी' में निखरकर सामने आए ये टीवी कलाकार
TV Stars Impress With Epic Acting In Heeramandi: संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' इन दिनों हर जगह छाई हुई है। जहां देखो लोग 'हीरामंडी' की तारीफ में जुटे हुए हैं। हीरामंडी में कई टीवी सितारों ने भी अहम भूमिकाएं अदा कीं, जिनकी एक्टिंग देख लोग तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। उनकी एक्टिंग के आगे 'हीरामंडी' की मुख्य कलाकार भी फीकी पड़ती नजर आई। इस लिस्ट में संजीदा शेख से लेकर श्रुति शर्मा तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'हीरामंडी' में निखरकर सामने आए उन टीवी सितारों पर-और पढ़ें
संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh)
टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख ने अपने किरदार वहीदा से 'हीरामंडी' में आग लगा दी। संजीदा शेख की एक्टिंग की हर जगह तारीफ हो रही है। उन्होंने हर एक एक्सप्रेशन बखूबी दिखाए।
श्रुति शर्मा (Shruti Sharma)
श्रुति शर्मा साइड रोल में होकर भी 'हीरामंडी' में छा गईं। श्रुति शर्मा ने "हीरामंडी' में सायमा का रोल अदा किया, लेकिन उनका किरदार लोगों को इस कदर पसंद आया कि आलमजेब भी फीकी पड़ गई।
इंद्रेश मलिक (Indresh Malik)
इंद्रेश मलिक ने 'हीरामंडी' में उस्तादजी का रोल अदा किया, जिसमें वह खूब जचे। उनकी एक्टिंग इस कदर जबरदस्त रही कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
प्रतिभा रांता (Pratbha Ranta)
टीवी शो 'कुरबान हुआ' से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस प्रतिभा रांता ने 'हीरामंडी' में शमा का किरदार अदा किया। छोटे से रोल से भी प्रतिभा रांता ने लाइमलाइट बटोर ली। लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।
अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru)
टीवी और बॉलीवुड में जबरदस्त पहचान बनाने वाली अंजू महेंद्रू ने 'हीरामंडी' में फुप्पी का किरदार अदा किया था। वह थोड़ी देर के लिए ही नजर आईं, लेकिन उनकी एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया।
उज्जवल चोपड़ा (Ujjawal Chopra)
उज्जवल छोपड़ा ने 'हीरामंडी' में अशफाक बलोच का रोल अदा किया। उनके किरदार ने कहानी को जबरदस्त ट्विस्ट दिया था। साथ ही उनकी एक्टिंग भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
वैष्णवी गणात्रा (Vaishnavi Ganatra)
'हीरामंडी' में वैष्णवी गणात्रा ने छोटी वहीदा का रोल अदा किया था। वह भी सीरीज में चंद पलों के लिए ही नजर आईं। लेकिन उनके रोल की खूब तारीफ हो रही है।
पंकज भाटिया (Pankaj Bhatia)
पंकज भाटिया ने 'हीरामंडी' में नवाब का रोल अदा किया था। सीरीज में उनकी एक्टिंग ने भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बता दें कि पंकज भाटिया कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं।
कहां देखें 'हीरामंडी'
'हीरामंडी' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। खास बात तो यह है कि चंद दिनों में ही 'हीरामंडी' को लाखों बार देखा जा चुका है। हालांकि सीरीज को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं। क्योंकि कुछ को तो 'हीरामंडी' बहुत पसंद आ रही है तो वहीं कुछ लोगों को इसकी कहानी फीकी लगी।
भारत में छिपा है स्विटजरलैंड, वीकेंड मनाने के लिए बेस्ट है ये अति सुंदर जगह
IPL में KKR नहीं इस टीम को खरीदना चाहते थे शाहरुख खान, ललित मोदी का बड़ा खुलासा
IQ Test: दिमाग का पुर्जा-पुर्जा हिल जाएगा, फिर भी नहीं ढूंढ पाएंगे 52, क्या आपको नजर आया?
Chanakya Niti: अमीर बना देंगी ये अच्छी आदतें, सफलता की देती हैं गारंटी
अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाह से चर्चा में नाम, जानिए किताब में क्या लिखा था ऐश्वर्या राय के उस खास दोस्त ने
यूपी की सत्ता में साल 2047 तक सपा के आने की संभावना नहीं; केशव प्रसाद मौर्य ने की ये भविष्यवाणी
Parliament Winter Session: संसद सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, जोरदार हंगामे के आसार; ये बिल किए जा सकते हैं पेश
Aaj ka Toss koun Jeeta PAK vs ZIM 1st ODI: आज का टॉस कौन जीता, पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे
Aamir Khan Joint Therapy: बेटी संग रिश्ते सुधारने को आमिर खान ने ली थेरेपी, जानिए क्या होती है Joint Therapy, कब लेनी चाहिए जॉइंट थेरेपी?
Market Outlook: FII, GDP डेटा और वैश्विक रुझानों से तय होगा शेयर बाजार का रुख
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited