Heeramandi में निखरकर सामने आए ये TV सितारे, धाकड़ एक्टिंग के आगे पानी भरती दिखी संजय लीला भंसाली की भतीजी
TV Stars Impress With Epic Acting In Heeramandi: 'हीरामंडी' ने इन दिनों ओटीटी की दुनिया में छाई हुई है। 'हीरामंडी' में कई टीवी सितारों ने भी जबरदस्त काम किया, जिनकी तारीफें करते लोग नहीं थक रहे हैं। इस लिस्ट में संजीदा शेख से लेकर श्रुति शर्मा तक का नाम शामिल है।
'हीरामंडी' में निखरकर सामने आए ये टीवी कलाकार
TV Stars Impress With Epic Acting In Heeramandi: संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' इन दिनों हर जगह छाई हुई है। जहां देखो लोग 'हीरामंडी' की तारीफ में जुटे हुए हैं। हीरामंडी में कई टीवी सितारों ने भी अहम भूमिकाएं अदा कीं, जिनकी एक्टिंग देख लोग तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। उनकी एक्टिंग के आगे 'हीरामंडी' की मुख्य कलाकार भी फीकी पड़ती नजर आई। इस लिस्ट में संजीदा शेख से लेकर श्रुति शर्मा तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'हीरामंडी' में निखरकर सामने आए उन टीवी सितारों पर-
संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh)
टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख ने अपने किरदार वहीदा से 'हीरामंडी' में आग लगा दी। संजीदा शेख की एक्टिंग की हर जगह तारीफ हो रही है। उन्होंने हर एक एक्सप्रेशन बखूबी दिखाए।
श्रुति शर्मा (Shruti Sharma)
श्रुति शर्मा साइड रोल में होकर भी 'हीरामंडी' में छा गईं। श्रुति शर्मा ने "हीरामंडी' में सायमा का रोल अदा किया, लेकिन उनका किरदार लोगों को इस कदर पसंद आया कि आलमजेब भी फीकी पड़ गई।
इंद्रेश मलिक (Indresh Malik)
इंद्रेश मलिक ने 'हीरामंडी' में उस्तादजी का रोल अदा किया, जिसमें वह खूब जचे। उनकी एक्टिंग इस कदर जबरदस्त रही कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
प्रतिभा रांता (Pratbha Ranta)
टीवी शो 'कुरबान हुआ' से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस प्रतिभा रांता ने 'हीरामंडी' में शमा का किरदार अदा किया। छोटे से रोल से भी प्रतिभा रांता ने लाइमलाइट बटोर ली। लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।
अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru)
टीवी और बॉलीवुड में जबरदस्त पहचान बनाने वाली अंजू महेंद्रू ने 'हीरामंडी' में फुप्पी का किरदार अदा किया था। वह थोड़ी देर के लिए ही नजर आईं, लेकिन उनकी एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया।
उज्जवल चोपड़ा (Ujjawal Chopra)
उज्जवल छोपड़ा ने 'हीरामंडी' में अशफाक बलोच का रोल अदा किया। उनके किरदार ने कहानी को जबरदस्त ट्विस्ट दिया था। साथ ही उनकी एक्टिंग भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
वैष्णवी गणात्रा (Vaishnavi Ganatra)
'हीरामंडी' में वैष्णवी गणात्रा ने छोटी वहीदा का रोल अदा किया था। वह भी सीरीज में चंद पलों के लिए ही नजर आईं। लेकिन उनके रोल की खूब तारीफ हो रही है।
पंकज भाटिया (Pankaj Bhatia)
पंकज भाटिया ने 'हीरामंडी' में नवाब का रोल अदा किया था। सीरीज में उनकी एक्टिंग ने भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बता दें कि पंकज भाटिया कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं।
कहां देखें 'हीरामंडी'
'हीरामंडी' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। खास बात तो यह है कि चंद दिनों में ही 'हीरामंडी' को लाखों बार देखा जा चुका है। हालांकि सीरीज को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं। क्योंकि कुछ को तो 'हीरामंडी' बहुत पसंद आ रही है तो वहीं कुछ लोगों को इसकी कहानी फीकी लगी।
ये तिल होते हैं भाग्यशाली, बना देते हैं करोड़पति
Nov 24, 2024
साल 2025 के लकी मूलांक
Nov 24, 2024
फेफड़ों की गंदगी को चुटकियों में साफ करेगी ये हर्बल चाय, प्रदूषण के असर को भी करती है कम, खुलकर आती है सांस
अनारकली पहन बड़ी दीदी बनीं करिश्मा कपूर.. बहन करीना की साड़ी से यूं किया मैच, जूती-झुमकी भी सुपरहिट
तेज दिमाग है तो पांच सेकंड में E ढूंढकर दिखाओ, मान लेंगे सुपर चैंपियन
मंगल और शनि मिलकर बनाएंगे षडाष्टक योग, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम
डॉन ब्रैडमेन क्लब में शामिल हुए यशस्वी जायसवाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited