होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Prabhas की Kalki 2898 Ad ने 5 दिनों में मिट्टी में मिला दिए इन सुपरस्टार्स के रिकॉर्ड, ऋतिक-सलमान भी ताकते रह मुंह

Kalki 2898 Ad Break These Movies Records: 'कल्कि 2898 एडी' फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। प्रभास की फिल्म ने 5 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। तो चलिए देखते हैं लिस्ट।

कल्कि 2898 Ad ने तोड़ा इन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड कल्कि 2898 Ad ने तोड़ा इन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड
01 / 06
Share

कल्कि 2898 Ad ने तोड़ा इन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड

प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898Ad पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने एक के बाद एक फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन से ज्यादा हो गए हैं। आज इस खास रिपोर्ट में हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका रिकॉर्ड कल्कि 2898Ad ने 5 दिनों में तोड़ दिया है। कल्कि 2898Ad ने 5 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 343.15 करोड़ रुपये कमाए थे। तो वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 570 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की फिल्मों का नाम शामिल है। तो चलिए देखते हैं ये लिस्ट।

वॉर War वॉर War
02 / 06
Share

वॉर (War)

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वार' 319 करोड़ रुपये कमाए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

03 / 06
Share

टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai)

सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का कलेक्शन 339.16 करोड़ रुपये रहा था। ये फिल्म काफी पसंद की गई थी।

04 / 06
Share

​बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan)

समलान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) की इंडिया में कुल कमाई 320.34 करोड़ रुपये रही थी।

05 / 06
Share

पीके (PK)

आमिर खान की फिल्म 'पीके' ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया था। इस फिल्म ने 339.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

06 / 06
Share

संजू (Sanju)

संजय दत्त की लाइफ पर बनी फिल्म 'संजू' ने 341.22 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म में रणबीर कपूर अहम रोल में नजर आए थे।