Sapna Choudhary ने पहली बार दिखाई बड़े बेटे की झलक, पापा की तरह कुर्ता-पजामा पहनकर लगा स्मार्ट
Sapna Choudhary Son : हाल ही में सपना चौधरी ने अपने दूसरे बेटे का नामकरण संस्कार किया , जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इस समारोह में सपना चौधरी ने बड़े बेटे की झलक दिखाई। आइए आपको दिखाते हैं सपना के पहले बेटे की तस्वीरें
सपना चौधरी ने दिखाई बड़े बेटे की झलक
हरियाणवी डान्सर और अभिनेत्री सपना चौधरी ने हाल ही में अपने छोटे बेटे का नामकरण समारोह रखा, जिस मौके पर हरियाणवी सिंगर से लेकर एक्टर तक शामिल हुए। इस मौके पर सबकी नजर उनके बड़े बेटे पोरस पर टिकी रही जो पहली बार कैमरे के सामने आए थे। उनकी ये तस्वीरें और वीडियो आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आइए आपको दिखाते हैं पोरस की कुछ तस्वीरें
सपना को हुआ दूसरा बेटा
डान्सर सपना चौधरी को हाल ही में दूसरा बेटा हुआ है। इस खुशी में अभिनेत्री ने खास प्रोग्राम का आयोजन किया। इस मौके पर इंडस्ट्री के नामी कलाकार शामिल हुए जिन्होंने बेटे को अपना आशीर्वाद दिया।
सपना का बड़ा बेटा
इस प्रोग्राम में सपना चौधरी का बड़ा बेटा अपनी मां के साथ नजर आया। सपना के फैंस और चाहने वालों ने पहली बार बेटे का चेहरा देखा।
पापा की झलक
सपना चौधरी का बड़ा बेटा पोरस उनके साथ ही नजर आया। बेटे को देखकर सभी यही कह रहे हैं कि ये बिल्कुल अपने बेटे वीर साहू की तरह लग रहा है।
सपना चौधरी ने लिया बड़ों से आशीर्वाद
सपना चौधरी ने अपने पति वीर साहू के साथ बड़ों का आशीर्वाद लिया, उनके इस समारोह में हजारों की संख्या में लोग आए थे। सपना चौधरी के ससुराल में लोगों की भीड़ नजर आ रही थी।
बेटे की मासूमियत पर फिदा फैंस
सपना चौधरी अपने पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती है, यही वजह है कि सालों से सपना ने अपने बड़े बेटे का चेहरा एक बार भी सोशल मीडिया पर नहीं दिखाया। सालों बाद पोरस को देखकर फैंस फिदा हो गए।
पार्टी में पहनी थी ऐसी ड्रेस
सपना चौधरी ने नामकरण समारोह में ब्राउन और येलो रंग का अनारकली सूट पहना था। वहीं पति वीर साहू ने सफेद कुर्ता पजामा पहना था , कपल के बड़े बेटे ने हल्के पीले रंग का कुर्ता पजामा पहना हुआ था।
Sreejita De-Michael Blohm Pape ने दूसरी बार रचाई शादी, बंगाली रीति-रिवाजों से सात फेरे लेकरअमर किया रिश्ता
फेमस भारतीय क्रिकेटर जिसका बेटा बन गई बेटी, जानें कहां से की है पढ़ाई
सदियों से चली आ रही इन व्यंजनों की परंपरा, गुरु पर्व के दिन श्रद्धा से पकाए जाते हैं ये 5 पकवान
बिना इंजन के पटरियों पर गर्दा उड़ाती है भारत की इकलौती ट्रेन, राजधानी-शताब्दी भरती हैं पानी!
Top 10 TV Gossips: TRP गिरते ही बंद होने की कगार पर पहुंचा 'झनक', श्रीजिता डे ने दूसरी बार रचाई शादी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited