गदराए बदन के साथ Sapna Choudhary ने मटाया एक-एक अंग, जानलेवा डांस देख फैंस बोले आज से पहले ......

​हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी ने हाल ही में लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर की है। इसमें सपना नए हरियाणवी गाने पर नाचती नजर आ रही है। सपना का ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। आइए आपको दिखाते हैं सपना के लचीले स्टेप

01 / 06
Share

सपना का वायरल डांस

हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी ने हाल ही में लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर की है। इसमें सपना नए हरियाणवी गाने पर नाचती नजर आ रही है। सपना का ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। इस डांस को देखकर उनके फैंस कह रहे हैं कि आज से पहले उन्होंने ऐसी कमर नहीं लचकाई । उनका ये डांस धूम मचा रहा है। आइए आपको दिखाते हैं सपना के कुछ वायरल स्टेप ​

02 / 06
Share

सपना के क्रेज़ी स्टेप्स

सपना चौधरी स्टेज पर डांस करते हुए ऐसे स्टेप करती है कि देखने वाले क्रेजी हो जाते हैं।

03 / 06
Share

सपना का नॉटी डांस

सपना चौधरी अपने डांस के लिए जानी जाती है, वह हरियाणवी गानों पर ऐसा डांस करती है जिसे देखकर दर्शक पानी-पानी हो जाते हैं।

04 / 06
Share

वायरल हो रही है रील

सपना चौधरी ने कुछ ही दिन पहले इस डांस की वीडियो शेयर की है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसमें सपना का अनोखा डांस दिखाई दे रहा है ।

05 / 06
Share

इस गाने पर किया डांस

सपना चौधरी ने लेटेस्ट हरियावी गाने ' नाश कर दिया' पर ठुमके लगाए और दर्शकों का मनोरंजन किया। यह वीडियो आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देख सकते हैं।

06 / 06
Share

नहीं है कोई टक्कर का

सपना के टक्कर का डान्सर हरियाणा में कोई नहीं है। उसकी खूबसूरती के आगे हर कोई फेल हो जाता है। सपना का गदराया बदन उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है।