टाइट फिटिंग का सूट पहनकर Sapna Choudhary बनी स्टेज पर पटाखा, बलखाती अदाओं ने कर दिया सीटी बजाने पर मजबूर

​​Sapna Choudhary : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटो अपलोड की है। इन तस्वीरों में सपना ने बैंगनी रंग का सूट पहना हुआ है। डान्सर ने स्टेज पर डांस करते हुए पब्लिक के साथ तस्वीरें ली जो इन्टरनेट पर आग लगा रही है। आइए आपको दिखाते हैं सपना की नई तस्वीरें

सपना चौधरी ने लचकाई कमर
01 / 08

सपना चौधरी ने लचकाई कमर

हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। ये तस्वीरें उनके लेटेस्ट डांस इवेंट की हैं , जिसमें एक्ट्रेस पर्पल रंग का टाइट फिटिंग का सूट पहने नजर आ रही है। वह पब्लिक में जमकर डांस कर रही है, जिसे देखकर जनता खुशी से झूम रही है। उनकी ये तस्वीरें किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं है। यहां देखें अदाकारा की एक से बढ़कर एक फोटो और पढ़ें

सपना ने किया डांस
02 / 08

सपना ने किया डांस

सपना चौधरी ने हाल ही में डांस शो किया, जिसमें वह अपनी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। स्टेज पर खड़ी होकर सपना डांस कर रही है।

सपना चौधरी ने दिखाई अदाएं
03 / 08

सपना चौधरी ने दिखाई अदाएं

हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी ने अपने हालिया डांस की लेटेस्ट तस्वीरें साझा की हैं। वह टाइट फिटिंग का सूट पहनकर फिगर फ्लॉन्ट कर रही है।

सपना ने की राम-राम
04 / 08

सपना ने की राम-राम

सपना चौधरी ने स्टेज पर खड़े होकर जनता के सामने हाथ जोड़ते हुए राम-राम कहा। डान्सर अपने देसी अंदाज से हर जगह छा जाती हैं।

पब्लिक की हुई दीवानी
05 / 08

पब्लिक की हुई दीवानी

सपना चौधरी का डांस देखने के लिए लाखों की भीड़ नजर आ रही है। देख सकते हैं कैसे सपना के पीछे जानता दीवानी हो रही है।

सपना के सूट
06 / 08

सपना के सूट

सपना चौधरी डांस ईवेंट में एक से बढ़कर एक सूट पहनती है। उनकी टाइट फिटिंग देखकर दर्शकों का दिल मचल जाता है।

डांस की दीवानी सपना
07 / 08

डांस की दीवानी सपना

सपना चौधरी को स्टेज पर दीवानों की तरह डांस करते हुए देखा जा सकता है। वह मस्ती में भरपूर नाच रही है।

सपना के डांस के आगे फेल
08 / 08

सपना के डांस के आगे फेल

सपना चौधरी के डांस की दुनिया दीवानी है, उनके डांस के आगे अच्छी अच्छी डान्सर फेल हो जाती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited