​हरियाणा के रंग में रंगकर रंग-बिरंगे फुल जैसी बनी सपना चौधरी, देसी पहनावे में लचकाई कमरिया​

​हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी ने फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट शूट की कुछ बैक स्टेज तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में सपना मल्टी कलर का दामन पहने नजर आ रही है। सपना की इन तस्वीरों पर फैंस प्यार लूटा रहे हैं।

सपना चौधरी ने पहना देसी पहनावा
01 / 07

सपना चौधरी ने पहना देसी पहनावा

अभिनेत्री और डान्सर सपना चौधरी आए दिन कोई न कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है। अपने गानों के शूट से लेकर खाली बिताते समय तक सपना कुछ भी कैमरे में कैद करना नहीं भूलती और जब बात आती है देसी पहनावे की इस ड्रेस में तो सपना चौधरी कहर ढा देती है। ऐसी ही कुछ तस्वीरें सपना ने अपने फैंस के साथ साझा की हैं, जिसपर एक नजर डालते हैं। और पढ़ें

सपना ने खिंचवाई तस्वीरें
02 / 07

सपना ने खिंचवाई तस्वीरें

सपना चौधरी ने फैंस के साथ ढेर सारी तस्वीरें साझा की हैं। ये तस्वीरें उनके हाल ही में हुए शूट की नजर आ रही है। जिसमें वह सॉन्ग के लिए कास्टूम पहने बैठी हुई हैं।

सपना चौधरी की ड्रेस
03 / 07

सपना चौधरी की ड्रेस

सपना चौधरी ने लवेंडर रंग का कुर्ता पहना, गहरे नीले रंग की चुन्नी ली और कलरफूल दामन पहना हुआ है। इस रंग-बिरंगी ड्रेस में सपना चौधरी बेहद खूबसूरत लग रही है।

सटे पर ली तस्वीरें
04 / 07

सटे पर ली तस्वीरें

तस्वीरों को देखकर पता चल रहा है कि ये किसी गाने के शूट की लोकेशन है । सपना चौधरी फुरसत के लम्हें बिताते हुए आराम कर रही है। ये तस्वीर बहुत ही खूबसूरत लग रही है।

मेकअप  भी कर रहा है कमाल
05 / 07

मेकअप भी कर रहा है कमाल

ड्रेस के साथ-साथ सपना चौधरी का मेकअप भी कमाल ढा रहा है। लाल लिपस्टिक लगाकर सपना चौधरी का चेहरा ग्लो कर रहा है।

ज्वेलरी
06 / 07

ज्वेलरी

सपना ने इस ड्रेस के साथ ऑक्सीइड ज्वेलरी पेयर की, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। पैरों में लाल रंग की जयपुरी जूती के साथ उन्होंने माथे पर सुंदर गहने सजाए हुए थे।

डांस का नहीं कोई मुकाबला
07 / 07

डांस का नहीं कोई मुकाबला

सपना चौधरी के डांस का कोई मुकाबला नहीं है। वह अपने नए गानों में जबरदस्त डांस करती है। पूरे नॉर्थ इंडिया में उनके डांस का सिक्का चलता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited