​34 की उम्र में 16 साल की कच्ची कली लग रही है Sapna Choudhary, ब्लैक जालीदार टॉप में दो बच्चों की मां ने किया सबको घायल​

Sapna Choudhary New Pics: हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी ने फैंस के साथ नई तस्वीरें शेयर की हैं। डान्सर की ये फोटो बहुत ही खूबसूरत है। अपने देसी स्टाइल को छोड़कर सपना ने वेस्टर्न लुक कैरी किया है। सपना के इस नए लुक को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। आइए तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं।

01 / 07
Share

मां बनने के बाद बदला सपना चौधरी का लुक

सपना चौधरी हाल ही में एक बेटे की मां बनी है। मां बनने के बाद सपना के दो गाने रिलीज हो चुके हैं। ये दोनों ही गाने खूब वायरल भी हो रहे हैं। वहीं मां बनने के बाद भी सपना ने काम से ब्रेक नहीं लिया है। वह लगातार काम कर रही है और हर जगह छा रही है। सपना चौधरी ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। आइए आपको दिखाते हैं सपना का ये बदला हुआ लुक और पढ़ें

02 / 07
Share

सपना की नई तस्वीरें

डान्सर सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में डान्सर ने देसी लुक छोड़कर वेस्टर्न लुक कैरी किया है। सपना का ये अनोखा रूप फैंस को पसंद आ रहा है। और पढ़ें

03 / 07
Share

सपना चौधरी का नया स्टाइल

सपना चौधरी ने ब्लैक जालीदार टॉप पहना है। टॉप के साथ डान्सर ने पिंक कलर की स्कर्ट पहनी है जो घुटनों तक है। इसे खुले बालों के साथ स्टाइल किया गया है। और पढ़ें

04 / 07
Share

दो बेटों की मां है सपना

सपना चौधरी दो बेटों की मां बन गई है लेकिन, डान्सर को देखकर कोई नहीं बता सकता है कि वह कितने साल की है। 34 की उम्र में भी सपना चौधरी 20-21 साल की लगती है। और पढ़ें

05 / 07
Share

पोस्ट पर आए ऐसे कॉमेंट

सपना चौधरी की इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। डान्सर की पोस्ट पर उनके चाहने वाले कॉमेंट कर रहे हैं। लंबे टाइम के बाद सपना ने ऐसा लुक ट्राइ किया है। जिस वजह से यह खूब वायरल हो रहा है। और पढ़ें

06 / 07
Share

सपना चौधरी के दो नए गाने

सपना चौधरी के हाल ही में दो नए गाने रिलीज हुए हैं जिनका नाम है फिल्मी रोल और आँखया मैं। ये दोनों ही गाने सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। सपना चौधरी के गाने फैंस के ऑल टाइम फेवरेट हैं। और पढ़ें

07 / 07
Share

देसी अंदाज के लिए जानी-जाती है सपना चौधरी

वैसे तो सपना चौधरी पर हर तरह का लुक फबता है , लेकिन एक्ट्रेस का देसी अंदाज बहुत फेमस है। सपना चौधरी जब दामन-कुर्ता पहनकर आती है लोग देखकर घायल हो जाते हैं। और पढ़ें