Sapna Choudhary Transformation: सलवार-सूट वाली सपना चौधरी को भूल गए फैंस, गाउन में अब यूं बिजलियां गिराती है 'हरियाणे की छोरी'
Sapna Choudhary Transformation: हरियाणा की सुपरस्टार सपना चौधरी एक वक्त गांव की गोरी लगती थीं लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपना पूरा लुक बदल डाला है। ग्लैमरस गाउन में वो अंग्रेजी मैडम से कम नहीं लगती हैं। उनका ग्लैमरस अवतार देखकर फैंस की नींदें उड़ जाती हैं।
Sapna Choudhary Transformation: गांव की गोरी से शहर की मैडम बनी सपना चौधरी, इंस्टाग्राम पर हिट है ग्लैमरस अवतार
Sapna Choudhary Transformation: हरियाणा के लोगों को अपनी देसी अदाओं से दीवाना बनाने वाली सपना चौधरी ने खुद को पिछले कुछ सालों में पूरा बदल डाला है। एक वक्त गांव की गोरी के रूप में मशहूर सपना चौधरी अब शहर की मैडम बन चुकी हैं। सपना चौधरी इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिन्हें देखकर यह मानना पड़ेगा कि वो ग्लैमरस बेब बन चुकी हैं।
सालों पहले ऐसी दिखती थीं सपना चौधरी (Sapna Choudhary )
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी एक वक्त काफी देसी लगती थीं। हरियाणा के लोगों को उनका ये लुक पसंद भी काफी आता था। लोग उनकी देसी अदाओं पर ही मरते थे और जान छिड़कते थे।
धीरे-धीरे सपना चौधरी (Sapna Choudhary ) ने खुद को बदलना शुरू किया
डांसर सपना चौधरी की लोकप्रियता जैसे-जैसे बढ़ने लगी, वैसे-वैसे उन्होंने खुद को बदलना शुरू किया। सपना चौधरी का बदलता हुआ अवतार भी लोगों को काफी पसंद आने लगा और वो भी फैंस के बीच हिट हो गया।
बदलते वक्त के बीच पीछे छूट गए पुरानी सपना चौधरी (Sapna Choudhary )
जिस सपना चौधरी ने लोगों के बीच अपने देसी अवतार से जगह बनाई थी वो धीरे-धीरे कहीं पीछे छूटती चली गई और डांसर सपना चौधरी ने वक्त के साथ खुद को बदलने का सिलसिला जारी रखा।
हरियाणा के साथ-साथ देश भर में मशहूर होने लगी सपना चौधरी (Sapna Choudhary )
डांसर सपना चौधरी की लोकप्रियता धीरे-धीरे हरियाणा से आगे बढ़कर देश तक पहुंचने लगी। सपना चौधरी के चाहने वाले लोग देश के अलग-अलग कोनों में पैदा हो गए और उन पर प्यार बरसाने लगे।
देसी से ग्लैमरस हो गई सपना चौधरी (Sapna Choudhary )
जैसे ही सपना चौधरी की लोकप्रियता देशभर में बढ़ने लगी, वैसे ही वो देसी से ग्लैमरस होने लगी। सपना चौधरी का ग्लैमरस अवतार लोगों को पसंद भी काफी आने लगा।
बिग बॉस ने सपना चौधरी (Sapna Choudhary ) को बना दिया दुनिया की चहीती
डांसर सपना चौधरी को कुछ वक्त पहले बिग बॉस में भी शामिल होने का मौका मिला। इस शो ने उनकी लोकप्रियता सात समुंदर पार पहुंचा दी और उन्होंने दुनियावालों की चहीती बना दिया।
करोड़ों की मालकिन हैं सपना चौधरी (Sapna Choudhary )
डांसर सपना चौधरी ने अपने हुनर से करोड़ों रुपये कमाए और हरियाणा में जमकर संपत्ति बनाई है। कभी पैसों के लिए डांस करने वाली सपना चौधरी अब अपने फैंस के लिए डांस करती हैं, जिसके लिए वो लाखों रुपये चार्ज करती हैं।
IPL 2025 में डेब्यू करेंगे ये खिलाड़ी
Dec 12, 2024
लड़कियों को मिलेंगे 50000 रुपये, बेस्ट है बिहार का ये स्कॉलरशिप
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के ग्रे-डिवोर्स का मिला सबूत? कल्ले-कल्ले शादी में पहुंचे Jr. बच्चन तो लोगों ने उठाए सवाल
माइलेज हो या ताकत, बजट हो या फीचर्स, 2024 में हर मामले में टॉप पर रहीं ये कारें
ऑक्शन में बचे हुए पर्स का क्या करती है आईपीएल टीमें, यहां जानें
Pushpa 2 ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार से तोड़े 7 दिनों में ये 7 जबरदस्त रिकॉर्ड, 'जवान' को धूल चटाकर असली किंग बने अल्लू अर्जुन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited