टूटे दिलों के टुकड़े समेटकर एक्स लवर संग काम करने पहुंचे ये सितारे, पैसों के चक्कर में छुपाए खून के आंसू
सारा अली खान जल्द ही अपने एक्स लवर वीर पहाड़िया के साथ फिल्म स्काई फोर्स में नजर आने वाली है। इसके बाद से इंडस्ट्री को लेकर यही चर्चा हो रही है कि और किन स्टार्स ने ब्रेकअप के बाद भी अपने एक्स के साथ काम किया। आइए बताते हैं कौन है वो हस्तियाँ
एक्स लवर्स के साथ इन स्टार्स के किया काम
रियल लाइफ में कोई भी इंसान अपने एक्स लवर की शक्ल तक नहीं देखना चाहता। प्यार में इस तरह के दर्द मिलते हैं कि हर कोई अपने एक्स से दूर ही रहना पसंद करता है। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा नहीं है, फिल्मी स्टार्स काम के लिए अपने दिल की इच्छाओं को मार देते हैं। ऐसे ही कुछ स्टार्स हैं जिन्होंने अपने एक्स पार्टनर के साथ काम किया है। इस लिस्ट में सलमान -कैटरीना से लेकर सारा-वीर का नाम शामिल है।
सलमान-कैटरीना ( Salman Khan-Katrina Kaif)
सलमान खान और कैटरीना कैफ का रिश्ता शादी तक पहुँच गया था, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद भी स्टार्स ने अपने काम के साथ समझौता नहीं किया और दोनों टाइगर जिंदा है और टाइगर 3 में साथ नजर आए थे।
शाहिद-करीना ( Shahid Kapoor-Kareena Kapoor)
बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ी शाहिद कपूर और करीना कपूर ने 3 साल तक डेट किया। जब इनका रिश्ता टूटा फैंस को यकीन तक नहीं हुआ था। ब्रेकअप के करीब 10 साल बाद इन्होंने फिल्म उड़ता पंजाब में साथ काम किया था।
सारा-वीर ( Sara Ali Khan-veer pahariya)
सारा अली खान और वीर पहाड़िया की डेटिंग हिस्ट्री काफी पुरानी है। इन्होंने करियर शुरू होने से पहले एक-दूजे को डेट किया था। हालांकि बहुत पहले इनका ब्रेकअप हो गया। अब एक्स बनने के बाद ये फिर से फिल्म स्काई फोर्स में लवर बनकर नजर आने वाले हैं।
श्रद्धा-आदित्य ( Shraddha Kapoor-Aditya Roy Kapur)
आशिकी 2 के ये कपल एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। दोनों की ये जोड़ी फैंस को भी बहुत पसंद आती थी। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया। हालांकि ब्रेकअप होने के बाद भी इन्होंने अपनी राहें अलग नहीं की और इन्होंने फिल्म ओके जानू में काम किया था।
रणबीर-कैटरीना ( Ranbir Kapoor-Katrina Kaif)
रणबीर कपूर ने करीब 6 साल तक कैटरीना कैफ को डेट किया था। यहाँ तक की दोनों साथ में रहते भी थे। कैटरीना कैफ और रणबीर का रिश्ता बुरी तरह टूटा था। हालांकि ब्रेकअप होने के बाद भी दोनों जग्गा-जासूस फिल्म में नजर आए थे। ये इनकी आखिरी फिल्म थी।
रणबीर-deepika ( Ranbir Kapoor-Deepika Padukone)
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के चहेते लवर्स कहे जाते थे। इनका रिश्ता एक बुरे दौर पर टूटा था। ब्रेकअप के बाद दीपिका की हालत बहुत खराब हो गई थी फिर भी कपल ने साथ में तमाशा फिल्म में काम किया था।
Stars Spotted Today: चेहरे पर मुस्कान लिए तलाक की खबरों के बीच स्पॉट हुईं धनश्री, हिना खान के एक्सप्रेशन ने जीता दिला
ऋतिक रोशन की Ex पत्नी Sussanne Khan से लाख गुना बोल्ड हैं सबा आजाद, किलर स्टाइल देख ठंडी में भी छूट जाएंगे लोगों के पसीने
चैंपिंयस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं चोटिल जसप्रीत बुमराह? ये है BCCI का प्लान
ना सबा ना सुजैन इवेंट में अकेले पहुंचे Hrithik Roshan, कैप लगा Krrish एक्टर ने छुपाया गंजापन
राहा कपूर की बड़ी दीदी लगतीं हैं रवीना की बेटी राशा, बचपन वाली फोटोज देख नहीं बता पाएंगे अंतर.. गजब है नई नई एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited