शाह हाउस से तंग आकर पुराने ससुराल पहुंची अनुपमा, सास-ससुर को चाव से लगाया गले ऑनस्क्रीन पति ने भी लुटाया प्यार

टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट तस्वीरें साझा की हैं। ये तस्वीरें उनके फैंस के लिए बेहद खास हैं क्योंकि रूपाली का फेमस शो साराभाई वर्सज साराभाई की टीम एक साथ नजर आई, इन तस्वीरों में रूपाली का पुराना ससुराल मस्ती करता नजर आ रहा है।

20 साल बाद साराभाई परिवार साथ
01 / 08

20 साल बाद साराभाई परिवार साथ

टीवी की अनुपमा रूपाली गांगुली ने फैंस को खुश कर दिया जब उन्होंने साराभाई और साराभाई की टीम के साथ खूब सारी तस्वीरें साझा की। इस टीम ने शो के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इस जश्न में रूपाली गांगुली के साथ रत्न पाठक, राजेश कुमार, सतीश शाह, सुमित राघवन , देवन भोजानी समेत कई स्टार्स नजर आए। इन तस्वीरों पर फैंस प्यार लूटा रहे हैं और शो को याद कर रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं ये वायरल तस्वीरें और पढ़ें

एकसाथ साराभाई की टीम
02 / 08

एकसाथ साराभाई की टीम

हाल ही में रूपाली गांगुली अपने पुराने दोस्तों से मिली, ये पुराने दोस्त उनके कोई और नहीं बल्कि शो साराभाई वर्सज साराभाई के स्टार्स थे, जिन्होंने 20 साल बाद मिलने का फैसला किया। सभी कलाकार साथ में मस्ती करते नजर आए।

पति और सुसुर के साथ मोनिशा
03 / 08

पति और सुसुर के साथ मोनिशा

मोनिशा यानि रूपाली गांगुली शो में साराभाई खानदान की बहू बनी थी। ये एक फैमिली शो था जिसमें भरपूर ड्रामा देखने को मिलता था। इस शो में सतीश शाह मोनिशा के ससुर थे और सुमित राघवन मोनिशा के पति।

सबसे प्यारी तस्वीर
04 / 08

सबसे प्यारी तस्वीर

फैंस को रूपाली की ये तस्वीर सबसे प्यारी लगी क्योंकि इसमें वह अपनी ऑनस्क्रीन सास रत्ना पाठक के साथ खिलखिलाकर हस रही है। जिन लोगों ने ये शो देखा है उन्हें याद होगा कि मोनिशा और माया कैसे झड़गा करती थी।

बेटे को साथ ले गई रूपाली
05 / 08

बेटे को साथ ले गई रूपाली

तस्वीरों को देखकर पता लगाया जा सकता है कि घर पर ही सबने पार्टी करने का प्लान बनाया और शाम को शानदार करने के लिए सभी एक साथ आ गए। रूपाली इस पार्टी में अपने बेटे रुद्र को भी साथ लेकर गई थी।

मस्ती-मजाक
06 / 08

मस्ती-मजाक

जब साराभाई परिवार एक साथ आए और मस्ती मजाक न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। तस्वीरों में सभी स्टार्स खूब हँसते हुए नजर आ रहे हैं। इसे देखकर फैंस भी बलाएं ले रहे हैं।

राजेश के साथ अनुपमा
07 / 08

राजेश के साथ अनुपमा

राजेश कुमार ने शो में रोजेश साराभाई का किरदार किया था। रूपाली और राजेश की सेट पर खूब जमती थी और रियल लाइफ में भी दोनों खास दोस्त हैं।

शाह हाउस से मिली शांति
08 / 08

शाह हाउस से मिली शांति

रूपाली की इन तस्वीरों को देखकर फैंस ये कह रहे हैं कि अनुपमा को अपने शाह हाउस के ड्रामे से एक दिन की शांति तो मिली।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited