Bigg Boss 17 में अगर हो गई इन 8 लोगों की एंट्री तो मच जाएगा कोहराम, सलमान के शो को मिलेगी छप्परफाड़ TRP

सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' अक्टूबर में टीवी पर दस्तक देगा। शो के लिए कंटेस्टेंट्स की तलाश जारी है। बता दें कि अगर 'बिग बॉस 17' में सीमा हैदर से लेकर आदिल दुर्रानी जैसे लोगों की एंट्री हो गई तो शो को छप्परफाड़ टीआरपी मिलने से कोई नहीं रोक सकता।

Bigg Boss 17 में अगर हो गई इन 8 लोगों की एंट्री तो मच जाएगा कोहराम सलमान के शो को मिलेगी छप्परफाड़ TRP
01 / 09

Bigg Boss 17 में अगर हो गई इन 8 लोगों की एंट्री तो मच जाएगा कोहराम, सलमान के शो को मिलेगी छप्परफाड़ TRP

सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' अक्टूबर में टीवी पर दस्तक देगा। शो के लिए कंटेस्टेंट्स की तलाश जारी है। बता दें कि 'बिग बॉस' के लिए अक्सर विवादित पर्सनैलिटी या फिर सबसे लोकप्रिय इंसान को ही कंटेस्टेंट के तौर पर चुना जाता है। इन सबसे इतर शो के लिए अभी तक कई सितारों को कंफर्म भी किया जा चुका है। लेकिन बता दें कि अगर 'बिग बॉस 17' में सीमा हैदर से लेकर आदिल दुर्रानी जैसे लोगों की एंट्री हो गई तो शो को छप्परफाड़ टीआरपी मिलने से कोई नहीं रोक सकता। इतना ही नहीं, इन लोगों की एंट्री दर्शकों की दिलचस्पी को बढ़ाने के लिए भी काफी होगी।और पढ़ें

अरमान मलिक
02 / 09

अरमान मलिक

दो बीवियों वाले अरमान मलिक यू-ट्यूब पर काफी फेमस हैं। कई बार यह अपनी शादी को लेकर विवादों में भी घिर चुके हैं। इन्हें 'बिग बॉस 17' में देखना भी लोग काफी पसंद करेंगे।

सीमा हैदर
03 / 09

सीमा हैदर

सीमा हैदर इस साल की सबसे चर्चित पर्सनैलिटी हैं। 'बिग बॉस 17' में उनके कदम रखने से न केवल लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी, बल्कि लोग उन्हें और मिथिलेष भाटी को एक ही छत के नीचे देखना भी पसंद करेंगे।

कैरीमिनाती
04 / 09

कैरीमिनाती

कैरीमिनाती सबसे मशहूर यू-ट्यूबर हैं। उन्हें लोगों को रोस्ट करने के लिए खूब जाना जाता है। 'बिग बॉस' का ऑफर वह भले ही कई बार ठुकरा चुके हैं, लेकिन उन्हें देखना लोग बिग बॉस 17 में बहुत पसंद करेंगे।

मिथिलेष भाटी
05 / 09

मिथिलेष भाटी

सचिन पर दिये गए बयान के बाद मिथिलेष भाटी की लोकप्रियता आसमान छू रही है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वह अगर 'बिग बॉस 17' में एंट्री करती हैं तो शो में एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज देखने को मिलेगा।

मुनव्वर फारूकी
06 / 09

मुनव्वर फारूकी

मुनव्वर फारूकी को लेकर कई बार कहा जा चुका है कि वह 'बिग बॉस' का हिस्सा बनेंगे। बता दें कि मुनव्वर के फैंस भी उन्हें बिग बॉस में देखना चाहते हैं, क्योंकि 'लॉकअप' में उनका अंदाज खूब पसंद किया गया था।

आयशा सिंह
07 / 09

आयशा सिंह

'गुम है किसी के प्यार में' के खत्म होने के बाद से ही आयशा सिंह ब्रेक पर हैं। ऐसे में लोग पर्दे पर उनके लौटने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अगर 'बिग बॉस 17' में उनकी एंट्री होती है तो उनके फैंस को काफी खुशी होगी।

आदिल दुर्रानी
08 / 09

आदिल दुर्रानी

राखी सावंत संग शादी के बाद से ही आदिल चर्चा में हैं। इन दिनों दोनों के बीच जंग छिड़ी हुई है। अगर 'बिग बॉस 17' में आदिल की एंट्री होती है तो लोगों को उनके और आदिल के कई किस्से सुनने को मिलेंगे।

शर्लिन चोपड़ा
09 / 09

शर्लिन चोपड़ा

राखी सावंत और आदिल दुर्रानी के मामले में शर्लिन चोपड़ा ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। पहले वह आदिल के साथ थीं और फिर बाद में राखी के साथ आ गईं। ऐसे में अगर वह बिग बॉस 17 में कदम रखती हैं तो शो में खूब धमाके होंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited