दुश्मनी भुलाकर प्रदीप बांदेकर की प्रेयर मीट में एक हुए Shah Rukh-Aamir, कभी एक दूसरे पर कसते थे तंज

Shah Rukh Khan and Aamir Khan Bonding: प्रेस फोटोग्राफर प्रदीप बांदेकर की प्रेयर मीट में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे नजर आए। इस दौरान शाहरुख खान और आमिर खान ने भी प्रदीप बांदेकर को श्रद्धाजंलि दी। बता दें कि इस प्रेयर मीट में शाहरुख और आमिर खान की तगड़ी बॉन्डिंग देखने को मिली है।

Updated Aug 24, 2024 | 01:52 PM IST

01 / 00

आमिर-शाहरुख के बीच दिखा भाईचारा

प्रेस फोटोग्राफर प्रदीप बांदेकर ने 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बीते दिन प्रदीप बांदेकर की आत्मा की शांती के लिए प्रेयर मीट रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे शामिल हुए थे। इस लिस्ट में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं। इन सभी ने प्रदीप बांदेकर को नम आंखों से श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान सभी लोगों की नजरें शाहरुख खान और आमिर खान पर टिक गई। दोनों के बीच का भाईचारा सभी लोग खुशी से खिलखिला उठे।

02 / 00

शाहरुख-आमिर के बीच दिखी बॉन्डिंग

फोटोग्राफर प्रदीप बांदेकर की प्रेयर मीट में शाहरुख खान और आमिर खान के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली है। इन दोनों की ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

03 / 00

कभी एक दूसरे के खिलाफ थे आमिर-शाहरुख

एक समय ऐसा भी आया था जब शाहरुख और आमिर के बीच दरार पड़ गई थी। उस वक्त दोनों एक दूसरे पर जमकर निशाना साधते थे।

04 / 00

शाहरुख ने कही थी ये बात

साल 2004 में कॉफी विद करण में इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने कहा था कि, फैंस को अपना आइडियल थोड़ा सोच समझकर चुनना चाहिए। इसके बाद ही शाहरुख और आमिर के बीच जंग छिड़ गई।

05 / 00

आमिर ने दिया था विवादित बयान

इसपर पलटवार करते हुए आमिर खान ने एक ब्लॉग में लिखा था, 'मैं पेड़ के नीचे बैठा हूं और परिवार के साथ गेम खेल रहा हूं। शाहरुख मेरे पैर चाट रहा है मैं उसे रोज बिस्किट खिलाता हूं। मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए।' विवाद जब बढ़ गया तब आमिर ने कहा था कि उनके कुत्ते का नाम शाहरुख है।

06 / 00

फिर हो गई दोस्ती

इसके बाद धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते ठीक होने लगे। आज आलम ये है कि शाहरुख खान और आमिर खान बिल्कुल भाई जैसे बन गए हैं।

07 / 00

तीनों खान पर फिदा है दुनिया

जिस मंच पर शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान साथ नजर आते है वहां धमाल मच जाता है। इन तीनों पर पूरी दुनिया फिदा है।

08 / 00

किस मूवी मजर आएंगे शाहरुख और आमिर

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान फिलहाल फिल्मों से दूर हैं। वहीं शाहरुख खान जल्द ही फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं। इस मूवी में उनके साथ सुहाना खान भी दिखाई देंगी।