Shah Rukh Khan की एक झलक के लिए तरस रहे थे फैंस, किंग खान ने धांसू एंट्री मारकर बना दिया सबका दिन

Shah Rukh Khan Greets Fans: शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए मन्नत के बाहर फैंस का जमावड़ा नजर आया। खास बात तो यह है कि खुद शाहरुख ने भी आकर फैंस से मुलाकात की।

01 / 08
Share

Shah Rukh Khan की एक झलक के लिए तरस रहे थे फैंस, किंग खान ने धांसू एंट्री मारकर बना दिया सबका दिन

Shah Rukh Khan Greets Fans: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान का आज 58वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारे तक उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। शाहरुख खान का बर्थडे हो और उनके फैंस एक झलक के लिए मन्नत के बाहर न पहुंचे, ऐसा होना नामुमकिन है। आज भी मन्नत के बाहर शाहरुख खान के फैंस का जमावड़ा दिखाई दिया। खास बात तो यह है कि खुद शाहरुख खान भी मन्नत के बाहर आकर फैंस से मिले। इससे जुड़ी शाहरुख खान की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें वह फैंस से सलाम नमस्ते करते दिखे। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन तस्वीरों पर-

02 / 08
Share

व्हाइट टीशर्ट में हैंडसम लगे शाहरुख

​शाहरुख खान ने अपने बर्थडे पर व्हाइट टीशर्ट और ब्लू डेनिम पहनी थी, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा। 58 वर्ष की उम्र में भी वह लुक्स में अच्छे-अच्छों को टक्कर दे सकते हैं।​

03 / 08
Share

शाहरुख ने फैंस के सामने जोड़े हाथ

​शाहरुख खान ने फैंस के सामने हाथ जोड़कर उनका स्वागत किया। एक्टर को देखकर फैंस का भी दिन बन गया। इस दौरान सबकी खुशी सातवें आसमान पर थी।​

04 / 08
Share

फैंस को देख खुश हुए शाहरुख खान

​शाहरुख खान अपने फैंस से बेहद प्यार करते हैं और ये बात उनके चेहरे से भी साफ झलकती है। मन्नत के बाहर भी सबको देखकर शाहरुख के चेहरे पर मुस्कान आ गई थी।​

05 / 08
Share

शाहरुख के घर के बाहर लगा था जमावड़ा

बता दें कि शाहरुख खान हर बर्थडे पर अपने फैंस से मुलाकात करते हैं। ऐसे में मन्नत के बाहर सुबह से ही फैंस का जमावड़ा लगा हुआ था।

06 / 08
Share

किंग खान की एक झलक को तरस रहे थे लोग

शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए लोगों ने घंटों इंतजार किया। राहत इस बात की रही कि शाहरुख खान ने फैंस की तमन्ना को पूरा भी किया।

07 / 08
Share

'डंकी' में नजर आएंगे शाहरुख खान

बता दें कि शाहरुख खान जल्द ही फिल्म 'डंकी' में नजर आने वाले हैं, जिसका टीजर किंग खान ने आज ही जारी किया। खास बात तो यह है कि टीजर से फैंस भी खूब इंप्रेस नजर आए।

08 / 08
Share

तीसरी ब्लॉकबस्टर मूवी देंगे शाहरुख खान

शाहरुख खान की 'डंकी' का टीजर देख लोगों ने अभी से ही अनुमान लगा लिया है कि उनकी ये मूवी साल की तीसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी। कुछ ने तो यह तक भविष्यवाणी कर दी कि फिल्म 'सालार' को फुल टक्कर देगी।