बॉलीवुड की इन 2 हसीनाओं की लड़ाई में पिस गए थे शाहरुख खान, बहनें होकर भी तिरछी नजरों के करती थीं वार
बॉलीवुड सितारे अपने पर्सनल रिलेशनशिप की वजह से चर्चा में रहते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड की 2 एक्ट्रेससे के बारे में बता रहे हैं जो रियल लाइफ में कजन सिस्टर्स हैं। इन दोनों बहनों के बीच में कोल्ड वॉर देखने को मिलती थी। इन दोनों एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के साथ काम किया है। आइए बिना देर किए इन हसीनाओं के बारे में जानते हैं।
बॉलीवुड की इन 2 हसीनाओं के बीच में फंस गए थे शाहरुख खान
बॉलीवुड हसीनाओं के बीच अक्सर कोल्ड वॉर की खबरें सामने आती है। आज हम आपको बॉलीवुड की उन दो हसीनाओं के बार में बता रहे हैं जिनके बीच कोल्ड वॉर चलती थी। ये दोनों हसीनाएं रियल लाइफ में कजन बहन हैं। हम रानी मुखर्जी और काजोल की बात कर रहे हैं। दोनों के बीच कई सालों तक बातचीत बंद थी। आइए उस किस्से के बारे में जानते हैं जिसकी वजह से शाहरुख खान तक से पंगा हो गया था।
काजोल और रानी मुखर्जी हैं कजन सिस्टर
रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी और काजोल के पिता सोमू मुखर्जी आपसे में चचेरे भाई हैं।
कुछ कुछ होता है में साथ किया था काम
काजोल और रानी मुखर्जी ने कुछ कुछ होता है में साथ काम किया था। लेकिन फिल्म के सेट पर कुछ भी ठीक नहीं था। काजोल फिल्म में टीना का रोल प्ले करना चाहती थीं।
रानी का रोल चाहती थीं काजोल
काजोल कुछ कुछ होता में टीना का रोल चाहती थीं जिसे रानी मुखर्जी ने प्ले किया था। एक्ट्रेस ने इस रोल के 45 मिनट तक करण जौहर से लड़ाई की थी। लेकिन करण अपनी बात टिके रहे। काजोल ने फिल्म में अंजलि का रोल प्ले किया था।
शाहरुख से खराब हुआ था रिश्ता
दोनों बहनों के पति की फिल्म एक साथ शाहरुख के साथ रिलीज हो रही थी। इस वजह से शाहरुख संग रिश्ता खराब हुआ था। काजोल के पति अजय की सन ऑफ सरदार और आदित्य चोपड़ा की जब तक है जान रिलीज हो रही थी। इस वजह से काजोल और शाहरुख की बात चीत तक बंद हो गई थी। बाद में दोनों के बीच चीजें ठीक होगी।
तनीषा के क्लोज है रानी
रानी मुखर्जी काजोल से ज्यादा अपनी कजन बहन तनीषा मुखर्जी के क्लोज है। एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है।
दुर्गा पंडाल में अक्सर साथ दिखती हैं रानी-काजोल
भले ही दोनों बहनों के रिश्ते में कितनी खटास हो। लेकिन दुर्गा पंडाल में अक्सर दोनों साथ दिखती हैं।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited