बाहरवाली के चक्कर में इन एक्टर्स ने 'घर की मुर्गी' को समझा 'दाल बराबर', कुकर्म करते समय नहीं आई पत्नी की याद

Bollywood Actors Extramarital Affairs: शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार सहित बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स मौजूद हैं, जो यह भूल गए थे कि वो शादीशुदा हैं और बाहरवाली के चक्कर में पड़ गए थे। देखें ये पूरी लिस्ट...

शादीशुदा होकर भी इन एक्टर्स ने चलाया था बाहर अफेयर
01 / 08

शादीशुदा होकर भी इन एक्टर्स ने चलाया था बाहर अफेयर

Bollywood Actors Extramarital Affairs: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई गहरे राज दफन हैं अगर वो बाहर गए तो बवाल मच जाएगा। लोग भी अपने पसंदीदा एक्टर्स की लाइफ पर पूरी नजर रखते हैं। कई बार इंडस्ट्री में ऐसी भी खबरें सामने आईं, जब सेट पर शूटिंग करते हुए इनकी नजदीकियां अपनी को-स्टार्स के साथ बढ़ती देखी गई। आज हम अपनी इस रिपोर्ट के माध्यम से आपको बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक्ट्रेस की खूबसूरत पर फिदा होते हुए यह भूल गए थे कि वो शादीशुदा हैं। आइए देखें लिस्ट...और पढ़ें

बोनी कपूर-मोना शौरी कपूर-श्रीदेवी
02 / 08

बोनी कपूर-मोना शौरी कपूर-श्रीदेवी

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर पहले से शादीशुदा थे जब उनका नाम श्रीदेवी के साथ जुड़ा था। हालांकि बोनी कपूर ने कुछ महीनों तक श्रीदेवी को डेट करने के बाद उनसे शादी कर ली थी।

धर्मेंद्र-प्रकाश कौर-हेमा मालिनी
03 / 08

धर्मेंद्र-प्रकाश कौर-हेमा मालिनी

धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी। शादीशुदा होने के बाद भी धर्मेंद्र बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी की खूबसूरती देख फिसल गए थे। बाद में धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर हेमा मालिनी से शादी भी की।

सैफ अली खान-अमृता सिंह-रोजा कैटलानो
04 / 08

सैफ अली खान-अमृता सिंह-रोजा कैटलानो

सैफ अली खान ने अपनी से बड़ी उम्र की एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी। दोनों की शादीशुदा लाइफ को जल्द ही किसी की नजर लग गई और दोनों का तलाक हो गया। कई रिपोर्ट्स में यह कहा गया है कि अमृता सिंह और सैफ अली खान के तलाक की वजह इटालियन मॉडल रोजा कैटलानो थीं। दोनों के अफेयर की खबरें सामने आई थीं।

शाहरुख खान-गौरी खान-प्रियंका चोपड़ा
05 / 08

शाहरुख खान-गौरी खान-प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड इंडस्ट्री के रोमांस किंग शाहरुख खान का नाम प्रियंका चोपड़ा के साथ जुड़ा था। कहा जाता नही कि 'डॉन' की शूटिंग करते हुए दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए थे। जब इस बात की भनक गौरी खान को लगी तो उन्होंने तुरंत शाहरुख खान को प्रियंका से ना काम करने की हिदायत दे दी थी।

अजय देवगन-काजोल-कंगना रनौत
06 / 08

अजय देवगन-काजोल-कंगना रनौत

अजय देवगन और काजोल को बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक माना जाता है। कोई सपने में भी नहीं सोच सकता है कि पत्नी काजोल को भूलकर अजय देवगन बाहर चक्कर चलाएंगे। अजय देवगन और कंगना रनौत के अफेयर की खबरों ने इंडस्ट्री की हिलाकर रख दिया था। बाद में काजोल ने अजय देवगन को कंगना रनौत संग काम ना करने के लिए बोल दिया था। और पढ़ें

अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना-प्रियंका चोपड़ा
07 / 08

अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना-प्रियंका चोपड़ा

अक्षय कुमार अपनी लाइफ में काफी रंगीन मिजाज रहे हैं। अक्षय कुमार का नाम भी बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा संग जुड़ा था। दोनों के रिश्ते में होने के कयास लगने लगे थे। ट्विंकल खन्ना को इस बारे में पता चलते ही वो शूटिंग सेट पर प्रियंका चोपड़ा को थप्पड़ मारने पहुंच गई थीं।

ऋतिक रोशन-सुजैन खान-कंगना रनौत
08 / 08

ऋतिक रोशन-सुजैन खान-कंगना रनौत

ऋतिक रोशन का नाम वैसे तो कई हसीनाओं के साथ जुड़ा था लेकिन कंगना रनौत के साथ उनका अफेयर खूब चर्चा में रहा। बताया जाता है कि सुजैन खान ने ऋतिक रोशन को तलाक भी इसी वजह से दिया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited