मेकअप की मोटी परत से 60 की दहलीज पर हैंडसम लगते हैं ये 7 एक्टर्स, मुंह धोते ही बदल जाता हुलिया

Bollywood Actors Handsome At 60: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार हैं जो 60 की उम्र में किलो भर का मेकअप लगाकर हैंडसम लगते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन 7 कलाकारों के नाम।

किलो भर का मेकअप लगा जवान लगते हैं ये 7 एक्टर्स लोगों को जमकर बनाते हैं उल्लू
01 / 07

किलो भर का मेकअप लगा जवान लगते हैं ये 7 एक्टर्स, लोगों को जमकर बनाते हैं उल्लू

Bollywood Actors Handsome At 60: बॉलीवुड एक्टर्स अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया जहां में मशहूर हैं। हालांकि बड़ी उम्र के एक्टर भी स्क्रीन पर कम जवान नहीं लगते लेकिन इसकी असली वजह है मेकअप। 60 की उम्र वाले एक्टर्स को मेकअप जवान बना देता है पलक झपकते ही। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए बड़ी उम्र के एक्टर्स का नाम जो मेकअप से अपनी उम्र छुपाते हैं। और पढ़ें

संजय दत्त Sanjay Dutt
02 / 07

संजय दत्त (Sanjay Dutt)

65 साल उम्र के एक्टर संजय दत्त का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर बना हुआ है। एक्टर अपनी फिल्मों के लिए भर-भर मेकअप लगाते हैं ताकि वो सुंदर दिख सके।

सनी देओल Sunny Deol
03 / 07

सनी देओल (Sunny Deol)

एक्टर सनी देओल का भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्टर भी अपनी फिल्मों में जवान दिखने के लिए मेकअप लगाते हैं जिससे वो कम उम्र वाले दिखे।

अजय देवगन Ajay Devgn
04 / 07

अजय देवगन (Ajay Devgn)

55 साल की उम्र में अजय देवगन भी मेकअप का सहारा लेकर अपनी फिल्मों में जवान दिखते हैं। इस तस्वीर में आप उन्हे बिना मेकअप के देख सकते हैं।

सलमान खान Salman Khan
05 / 07

सलमान खान (Salman Khan)

58 वर्षीय एक्टर सलमान खान भी अब बूढ़े दिखने लगे हैं। हालांकि भाईजान का कंधा मेकअप है जिसे ऑनस्क्रीन वह और भी जवान दिखते हैं।

शाहरुख खान Shah Rukh Khan
06 / 07

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)

एक्टर शाहरुख खान की ये बिना मेकअप वाली तस्वीर देख हर कोई हैरान था। शाहरुख भी अपनी फिल्मों और ईवेंट के लिए बिना मेकअप के सामने नहीं आते हैं।

सैफ अली खान Saif Ali Khan
07 / 07

सैफ अली खान (Saif Ali Khan)

54 साल के सैफ अली खान भी अपनी झुर्रियां मेकअप के सहारे नहीं छुपा पाए। अब सैफ की उम्र चेहरे पर झलकनी लगी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited