बढ़ती उम्र के बाद भी इन सेलेब्स के सिर पर सवार है हीरो बनने का भूत, हर बार बाकी एक्टर्स ताकते रह जाते हैं मुंह

Celebs Are becoming heroes even with increasing age: शाहरुख खान से लेकर संजय दत्त सहित कई ऐसे बॉलीवुड एक्टर्स हैं जो बढ़ती में भी लीड एक्टर बनने से परहेज नहीं कर रहे हैं। देखें ये लिस्ट...

01 / 09
Share

बढ़ती में भी लीड हीरो बनते हैं ये सेलेब्स!

Celebs Are becoming heroes even with increasing age: बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में बनती है जो लोगों के दिल पर राज करने में कामयाब रही हैं। हर साल इन फिल्मों में बढ़ती उम्र के बाद भी कई ऐसे एक्टर्स हैं जो लीड रोल का किरदार निभाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। आज हम टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में आपको उन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 50 पार होकर भी लीड हीरो बने बैठे हैं। आइए देखें ये लिस्ट...

02 / 09
Share

सनी देओल

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की उम्र 66 साल है। 66 साल की उम्र में भी सनी देओल ने कुछ महीनों पहले रिलीज हुई मूवी 'गदर 2' में लीड हीरो का रोल निभाया था।

03 / 09
Share

संजय दत्त

संजय दत्त ने 29 जुलाई को अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। 65 साल की उम्र होने के बाद भी संजय दत्त बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों में लीड रोल निभा रहे हैं।

04 / 09
Share

आमिर खान

'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया। इस साल उन्हें 'सितारे जमीन पर' मूवी में अहम भूमिका में देखा जाएगा।

05 / 09
Share

अजय देवगन

55 साल की उम्र में भी अजय देवगन बैक टू बैक कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। उन्हें भी अब तक कई फिल्मों में लीड हीरो का रोल ही निभाते हुए देखा गया है।

06 / 09
Share

बॉबी देओल

बॉबी देओल का फिल्मी करियर इस समय चरम पर है। 'एनिमल' की सफलता के बाद बॉबी देओल को हरकोई लीड विलेन का रोल ऑफर कर रहा है।

07 / 09
Share

सलमान खान

सलमान खान अब 58 साल के हो गए हैं। 58 की उम्र में भी भाईजान अपनी फिल्मों में बाप का नहीं बल्कि लीड एक्टर का किरदार निभाते हुए नजर आते हैं।

08 / 09
Share

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार का फिल्मी करियर इस समय खतरे में है। उनकी कई फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं। 50 प्लस होकर भी अक्षय कुमार लीड एक्टर का किरदार निभाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

09 / 09
Share

शाहरुख खान

शाहरुख खान अब 58 साल के हो गए हैं। 2023 में शाहरुख खान की तीन फिल्में रिलीज हुईं और इन तीनों में शाहरुख को लीड एक्टर के रोल में देखा गया।