8 सालों में इतनी बदल गई शाहिद कपूर-मीरा राजपूत की लिटिल प्रिसेंज, ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग बोले- ये इतनी जल्द बड़ी कैसे हो गई!!
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश है। कपल के दो बच्चे है। शाहिद की लिटिल प्रेसेंज मीशा आज अपना 8वां जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके पर मीरा राजपूत ने बेटी के साथ फोटो शेयर की हैं। फोटो में मीरा बेटी संग क्यूट पोज देते हुए नजर आ रही हैं।
shahid mira की लाडली बेटी हो गई है बड़ी, मां संग दिखीं जबरदस्त बॉन्डिंग
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मीशा 8 साल की हो गई है। फैंस शाहिद को बेटी की जन्मदिन बधाई दे रहे हैं। इस खास मौके पर मीरा राजपूत ने बेटी संग क्यूट अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रह हैं। इसी के साथ फैंस मीशा का शॉकिंग ट्रासंफॉर्मेशन देख हैरान हो गए हैं।
मीरा राजपूत ने शेयर की तस्वीरें
मीरा राजपूत ने बेटी के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो में मीरा अपनी बेटी पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रही हैं। मीरा ने इसके साथ प्यार सा नोट भी लिखा है।
परिवार संग दिखे शाहिद
इस फोटो में शाहिद अपनी पत्नी मीरा राजपूत और दोनों बच्चों के साथ पोज दे रहे हैं।एक्टर अक्सर अपने परिवार के साथ चिल करते हुए नजर आते हैं।
शाहिद -मीरा शादी
शाहिद और मीरा बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं। फैंस दोनों की जोड़ी को साथ में देखना बेहद पसंद करते हैं। शाहिद ने मीरा से साल 2015 में शादी की थी।
क्यूटनेस ने जीता दिल
मीशा इस फोटो में बेहद क्यूट लग रही हैं। मीशा के चेहरे की मिलियन डॉलर स्माइल पर फैंस दिल हार रहे हैं।
लाइमलाइट से दूर रहती हैं मीशा
शाहिद और मीरा अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। किसी भी बॉलीवुड पार्टी में शाहिद अपने बच्चों के साथ नजर नहीं आते हैं।
मां मीरा की कॉर्बन कॉपी लगती है मीशा
इस फोटो में मीशा बेहद खूबसूरत लग रही है। मीशा अपनी मां मीरा राजपूत की कॉर्बन कॉपी लग रही हैं।
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited