58 करोड़ों के आलीशान घर में रहते हैं शाहिद और मीरा राजपूत, फोटो देख उड़े जाएंगे होश
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं। इस घर की कीमत 58 करोड़ रुपये हैं। शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने अपने नए घर की फोटो शेयर की हैं। कपल का आलीशान घर किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। घर की आलीशान तस्वीरें देख फैंस के उड़े होश।
शाहिद और मीरा का घर
शाहिद और मीरा ने मुंबई में डुप्लेक्स बंगला खरीदा है। शाहिद ने 58 करोड़ रुपये का नया घर खरीदा है। घर की बालकिनी से दिखता है समुद्र का सुनहरा नजारा।
क्लासी है सीटिंग एरिया
शाहिद और मीरा के घर का इंटीरियर काफी क्लासी है। इस फोटो में मीरा सोफे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं।
शाहिद ने शेयर की सनसेट की खूबसूरत फोटो
शाहिद के बालकिनी से सपनों के शहर मुंबई का खूबसूरत नजारा दिखाई दे रहा है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये फोटो शेयर की थी।
घर में है पियानो कॉनर
मीरा को पियानो बजाना बहुत पसंद है। ये मीरा का फेवरेट कॉनर है। मीरा अक्सर सोशल मीडिया पर पियानो के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं।
दोस्त संग कर रही हैं एन्जॉय
शाहिद और मीरा ने अपने घर में मार्वल की फ्लोरिंग करवाई है। मीरा अपनी दोस्त के साथ चिल करते हुए दिखाई दे रही हैं।
घर में है ग्लास की सीढ़ियां
शाहिद और मीरा के घर में ग्लास के डिजाइन की सीढ़ियां है। मीरा ने सीढ़ियों पर बैठकर दिया स्टनिंग पोज।
श्रीलंका के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, नया कप्तान और एक खिलाड़ी का करियर खत्म
सरकारी स्कूल से पढ़ी प्रियंका बनीं SDM, रैंक 23 लाकर PCS पास
रोज सुबह पानी में एक चम्मच घोलकर पी लें ये देसी चीज, सेहत को मिलेंगे 5 गजब के फायदे
भारत के किस राज्य को कहते हैं 'फलों का कटोरा' क्या-क्या करता उत्पादन
चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited