58 करोड़ों के आलीशान घर में रहते हैं शाहिद और मीरा राजपूत, फोटो देख उड़े जाएंगे होश

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं। इस घर की कीमत 58 करोड़ रुपये हैं। शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने अपने नए घर की फोटो शेयर की हैं। कपल का आलीशान घर किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। घर की आलीशान तस्वीरें देख फैंस के उड़े होश।

01 / 06
Share

शाहिद और मीरा का घर

शाहिद और मीरा ने मुंबई में डुप्लेक्स बंगला खरीदा है। शाहिद ने 58 करोड़ रुपये का नया घर खरीदा है। घर की बालकिनी से दिखता है समुद्र का सुनहरा नजारा।

02 / 06
Share

क्लासी है सीटिंग एरिया

शाहिद और मीरा के घर का इंटीरियर काफी क्लासी है। इस फोटो में मीरा सोफे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं।

03 / 06
Share

शाहिद ने शेयर की सनसेट की खूबसूरत फोटो

शाहिद के बालकिनी से सपनों के शहर मुंबई का खूबसूरत नजारा दिखाई दे रहा है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये फोटो शेयर की थी।

04 / 06
Share

घर में है पियानो कॉनर

मीरा को पियानो बजाना बहुत पसंद है। ये मीरा का फेवरेट कॉनर है। मीरा अक्सर सोशल मीडिया पर पियानो के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं।

05 / 06
Share

दोस्त संग कर रही हैं एन्जॉय

शाहिद और मीरा ने अपने घर में मार्वल की फ्लोरिंग करवाई है। मीरा अपनी दोस्त के साथ चिल करते हुए दिखाई दे रही हैं।

06 / 06
Share

घर में है ग्लास की सीढ़ियां

शाहिद और मीरा के घर में ग्लास के डिजाइन की सीढ़ियां है। मीरा ने सीढ़ियों पर बैठकर दिया स्टनिंग पोज।