Shahid-Mira Love Story : टिपिकल अरैन्ज मैरिज थी शाहिद-मीरा की शादी, बॉलीवुड का चॉकलेटी बॉय ऐसे हुआ दिल्ली की लड़की पर लट्टू

Shahid-Mira Love Story : शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को आज 9 साल हो गए हैं। बॉलीवुड के प्यारे कपल कहे जाने वाले ये स्टार्स हर किसी के पसंदीदा हैं। आज सालगिरह के मौके पर आपको बताते हैं इनकी अनोखी प्रेम कहानी।

01 / 08
Share

शाहिद-मीरा को हुए 9 साल

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को आज 9 साल हो गए हैं। कपल को बॉलीवुड का ग्रीन फ्लैग कहा जाता हैं। ये जहां भी साथ जाते हैं हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं। क्यूट कपल की तरह ही इनकी कहानी भी बेहद क्यूट है। आइए आपको बताते हैं इनकी प्यारी प्रेम कहानी।

02 / 08
Share

पहली बार यहाँ हुई मुलाकात

शाहिद और मीरा पहली बार एक सत्संग में मिले थे, जहां शाहिद अपने पिता के साथ गए थे और मीरा अपने परिवार के साथ। वहीं पर दोनों की अंखियाँ चार हुई थी।

03 / 08
Share

मीरा को नहीं आया पसंद

पहली बार जब मीरा ने शाहिद को देखा था तब उन्होंने लंबी-लंबी दाढ़ी और बाल भी लंबे किए हुए थे। वह उस समय उड़ता पंजाब की शूटिंग कर रहे थे, मीरा को शाहिद का ये लुक पसंद नहीं आया था।

04 / 08
Share

पहली मुलाकात 7 घंटे

शाहिद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहली बार उन्होंने मीरा से पूछा कि वह 13 साल बड़े लड़के से शादी क्यों करना चाहती थी, वहीं मीरा ने भी यही सवाल पूछा था कि आप 13 साल छोटी लड़की से शादी के लिए क्यों तैयार हैं। पहली मुलाकात में ही दोनों की बातें 7 घंटे चली थी।

05 / 08
Share

सादगी पर दिल हार बैठे शाहिद

मीरा राजपूत एक बिजनेस परिवार से आती हैं, उनकी मां हाउस वाइफ है। शाहिद ने बताया था कि वह मीरा की सादगी पर अपना दिल हार बैठे थे। उन्होंने तुरंत शादी के लिए हां भर दी थी।

06 / 08
Share

2015 में हुई शादी

कपल की शादी 7 जुलाई 2015 को पंजाबी रीति-रिवाज से हुई थी। दोनों की शादी की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था। उस समय तक कोई भी मीरा को नहीं जानता था।

07 / 08
Share

आज हैं दो बच्चों के माता-पिता

शादी के एक साल बाद कपल ने मिशा का स्वागत किया। फिर 2018 में उनके घर नन्हा जैन हुआ। कपल की शादी को आज 9 साल हो गए हैं।

08 / 08
Share

कपल गोल

मीरा राजपूत और शाहिद कपूर बॉलीवुड के चहेते कपल में से एक हैं। दोनों साथ में कपल गोल सेट करते हैं। हाल ही में शाहिद और मीरा को अनंत-राधिका के संगीत में देखा गया था।