7 साल में बदला शाहिद कपूर की लाडली का रंग-रुप, 'मीरा' मम्मी के साथ देख पहचान नहीं पाए फैंस
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की लाडली गुड़िया मिशा कपूर हाल ही में अपनी मां के साथ स्पॉट हुई। 7 सालों में मिशा बिल्कुल बदल चुकी है, फैंस उन्हें देखकर हैरान हो गए और पहचान नहीं पाए।
स्पॉट हुई शाहिद कपूर की बेटी
बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की बेटी मिशा कपूर हाल ही में कैमरे के सामने स्पॉट हुई । मिशा को देखकर फैंस एक बार चौंक गए क्योंकि वह बेहद कम ही कैमरे के सामने आती है। जब वह छोटी सी थी तब शाहिद और मीरा के साथ दिखाई देती थी। अब मिशा 7 साल की हो गई है। यहां देखिए मीशा की लेटेस्ट तस्वीरें जिनमें वह मम्मी के साथ घूमने निकली हुई है।
मां के साथ मिशा
मिशा कपूर अपनी मां मीरा के साथ स्पॉट हुई। इस मौके पर दोनों मां बेटी कहीं जल्दी में जाती हुई दिखाई दी। मिशा को देखकर फैंस एक बार पहचान ही नहीं पाए की ये कौन है।
7 साल की हो गई मिशा
शाहिद कपूर की बेटी मिशा 7 साल की हो गई है। उसका जन्म 2018 में हुआ था। मिशा बेहद कम ही कैमरे के सामने नजर आती है। शाहिद और मीरा अपनी बेटी को मीडिया से दूर रखते हैं।
बदल गई मिशा
सात सालों में मिशा को बेहद कम ही कैमरे के सामने दिखाया गया है जिस वजह से अब फैंस उसे पहचान नहीं पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि लड़की का लुक बिल्कुल बदल गया है ।
सिम्पल लुक
इस मौके पर मीरा और मिशा बेहद सिम्पल लुक में नजर आई। मीरा ने जहां ब्लैक प्लेन टीशर्ट पहनी हुई थी, वहीं मिशा ने व्हाइट फ्रॉक पहना था। मीरा कपूर नो मेकअप लुक में स्पॉट हुई।
सैलून में जा रही मीरा
मीरा कपूर अपनी बेटी मिशा के साथ सैलून के बाहर स्पॉट हुई थी। दोनों हाथ में हाथ डाले जा रही थी।
दो बच्चों की मां है मीरा
मीरा कपूर की खूबसूरती को देखकर कोई नहीं बता सकता कि वह दो बच्चों की मां है। मीरा और शाहिद के पास एक बेटा और एक बेटी है।
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited