...जब ग्रीस में शाहिद के साथ यूं हॉलिडे मना पत्नी का दिल हो गया 'गार्डन-गार्डन'

Shahid Kapoor-Mira Rajput Kapoor Greece Holiday Photos: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत कपूर को लेकर दक्षिणपूर्वी यूरोप के मुल्क ग्रीस गए थे। वहां दोनों ने साथ में बहुत अच्छा समय बिताया। यह बात हाल ही में उन दोनों के हॉलिडे फोटोज़ के जरिए सामने आई। आप भी देखिए कि वहां इस कपल का यह वैकेशन कैसा रहा:

01 / 07
Share

समुंदर किनारे ऐसे नजारों का लिया लुत्फ

मीरा ने यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने इसके साथ कैप्शन दिया- ग्रीस से पोस्टकार्ड।

02 / 07
Share

प्रकृति, नजारे और ढेर सारा स्वादिष्ट खाना!

अपने ट्रिप के दौरान उन्होंने वहां के व्यंजनों, पकवानों और ड्रिंक्स का भी आनंद लिया। खाने की टेबल पर बैठने के दौरान मीरा ने यह तस्वीर क्लिक की थी।

03 / 07
Share

...तो यह है मीरा की पसंदीदा लोकेशन

मीरा ने इस तस्वीर के साथ इस पर कैप्शन दिया था- यह दुनिया में मेरी पसंदीदा जगह है।

04 / 07
Share

पति के साथ पल-पल साथ

मीरा को एक जगह आईना नजर आया तो उन्होंने उसके अक्स में अपने साथ पति शाहिद कपूर की सेल्फी ली।

05 / 07
Share

मीरा का कॉन्फिडेंस यूं दिखा हाई!

मीरा कपूर ने इस हॉलिडे के दौरान खूब फोटोग्राफी की और इस दौरान अपनी सेल्फियां भी लीं। इस दौरान उन्होंने अजब-गजब तस्वीरें लीं, पर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ।

06 / 07
Share

ग्रीस से हेलो!

ग्रीस में घूमने के दौरान मीरा को जब यह लोकेशन मिला तब वह अपने आप को इसका फोटो लेने से रोक न पाईं और उन्होंने इसके साथ कमेंट किया- ग्रीस से आपको मेरा हेलो!

07 / 07
Share

उफ्फ, ये अदा!

मीरा कपूर ने इस ढांचे (मॉन्यूमेंट) के आगे खड़े होकर फोटो खिंचाया। समझा जा सकता है कि यह तस्वीर उनके हब्बी (शाहिद) ने क्लिक की होगी।