...जब ग्रीस में शाहिद के साथ यूं हॉलिडे मना पत्नी का दिल हो गया 'गार्डन-गार्डन'
Shahid Kapoor-Mira Rajput Kapoor Greece Holiday Photos: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत कपूर को लेकर दक्षिणपूर्वी यूरोप के मुल्क ग्रीस गए थे। वहां दोनों ने साथ में बहुत अच्छा समय बिताया। यह बात हाल ही में उन दोनों के हॉलिडे फोटोज़ के जरिए सामने आई। आप भी देखिए कि वहां इस कपल का यह वैकेशन कैसा रहा:
समुंदर किनारे ऐसे नजारों का लिया लुत्फ
मीरा ने यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने इसके साथ कैप्शन दिया- ग्रीस से पोस्टकार्ड।
प्रकृति, नजारे और ढेर सारा स्वादिष्ट खाना!
अपने ट्रिप के दौरान उन्होंने वहां के व्यंजनों, पकवानों और ड्रिंक्स का भी आनंद लिया। खाने की टेबल पर बैठने के दौरान मीरा ने यह तस्वीर क्लिक की थी।
...तो यह है मीरा की पसंदीदा लोकेशन
मीरा ने इस तस्वीर के साथ इस पर कैप्शन दिया था- यह दुनिया में मेरी पसंदीदा जगह है।
पति के साथ पल-पल साथ
मीरा को एक जगह आईना नजर आया तो उन्होंने उसके अक्स में अपने साथ पति शाहिद कपूर की सेल्फी ली।
मीरा का कॉन्फिडेंस यूं दिखा हाई!
मीरा कपूर ने इस हॉलिडे के दौरान खूब फोटोग्राफी की और इस दौरान अपनी सेल्फियां भी लीं। इस दौरान उन्होंने अजब-गजब तस्वीरें लीं, पर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ।
ग्रीस से हेलो!
ग्रीस में घूमने के दौरान मीरा को जब यह लोकेशन मिला तब वह अपने आप को इसका फोटो लेने से रोक न पाईं और उन्होंने इसके साथ कमेंट किया- ग्रीस से आपको मेरा हेलो!
उफ्फ, ये अदा!
मीरा कपूर ने इस ढांचे (मॉन्यूमेंट) के आगे खड़े होकर फोटो खिंचाया। समझा जा सकता है कि यह तस्वीर उनके हब्बी (शाहिद) ने क्लिक की होगी।
कितनी होती है ट्रेन के इंजीनियर की सैलरी, पास करनी होती है ये परीक्षा
दिल के बहुत साफ होते हैं इस मूलांक के जातक, हर किसी पर कर लेते हैं भरोसा
Brain Test: कोशिश करके भी कामयाबी नहीं मिली, क्या आप ढूंढ सकते हैं छिपा हुआ 51 नंबर
चंबल नदी को द्रौपदी ने क्या श्राप दिया था, जिस वजह से इस नदी में आज भी नहाने से कतराते हैं लोग
Airtel, Jio के लिए मुसीबत बनी ये कंपनी, 100Mbps इंटरनेट और फ्री मिलेगा OTT
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited