Kinshuk Vaidya से पहले इन चहीते चाइल्ड आर्टिस्ट ने रचाई शादी, फोटोज देख 90's किड को महसूस होगा बुढ़ापा
These Popular Child Artist Gets Married: टीवी और बॉलीवुड के कई चाइल्ड आर्टिस्ट ऐसे हैं जो शादीशुदा हो चुके हैं और कुछ के तो बच्चे भी हैं। उनकी तस्वीरें किसी भी 90's किड को बुढ़ापा महसूस करा सकती हैं। इस लिस्ट में आदित्य कपाड़िया से लेकर मालविका राज तक शामिल हैं।
शादीशुदा हो चुके हैं टीवी के ये पॉपुलर बाल कलाकार
These Popular Child Artist Gets Married: टीवी के चर्चित एक्टर और 'शका लका बूम बूम' के संजू यानी किंशुक वैद्य की हाल ही में सगाई हुई है, जिसकी फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। लेकिन बता दें कि उनसे पहले भी टीवी और बॉलीवुड के कई चहीते स्टारकिड ऐसे रहे हैं जो शादीशुदा ही नहीं बाल-बच्चे वाले भी हो चुके हैं। उनकी तस्वीरें किसी भी 90's किड को बुढ़ापा महसूस करा सकती है। इस लिस्ट में हंसिका मोटवानी से लेकर आदित्य कपाड़िया तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी और बॉलीवुड के उन चहीते स्टार किड्स पर-
आदित्य कपाड़िया (Aditya Kapadia)
'जानवर' फिल्म और 'शका लका बूम बूम' से सबके दिलों पर राज करने वाले आदित्य कपाड़िया न केवल शादीशुदा हैं, बल्कि उनका एक बेटा भी है। आदित्य ने टीवी एक्ट्रेस तनवी ठक्कर संग शादी की थी।
स्वीनी खरा (Swini Khara)
'बा बहू और बेबी' और 'चीनी कम' एक्ट्रेस स्वीनी खरा भी शादी कर चुकी हैं। उनकी शादी की तस्वीरें देख फैंस के पैरों तले जमीन खिसक गई थी। बता दें कि उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया है।
हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani)
हंसिका मोटवानी ने बिजनेसमैन सोहेल कथुरिया संग शादी रचाई थी। उन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग की थी, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। हंसिका कई टीवी शोज और मूवीज में दिख चुकी हैं।
परजान दस्तुर
'कुछ कुछ होता है' में अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीतने वाले परजान दस्तुर भी शादीशुदा हैं। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड संग पारसी रीति-रिवाजों से शादी रचाई थी।
मालविका राज (Malvika Raaj)
'कभी खुशी कभी गम' की छोटी पूजा यानी मालविका राज भी सात फेरों के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड से गोवा में शादी रचाई थी, जिसकी फोटोज खूब वायरल हुई थीं।
किंशुक वैद्य (Kinshuk Vaidya)
टीवी एक्टर किंशुक वैद्य ने बीते दिन अपनी बेस्ट फ्रेंड संग सगाई की। उनकी सगाई में परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए। किंशुक ने इससे जुड़ी तस्वीरें भी साझा की हैं।
झील मेहता (Jheel Mehta)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की सोनू यानी झील मेहता भी शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड संग सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें झील अक्सर साझा करती नजर आती हैं।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited