20 सालों में पूरी तरह बदल गए Shaka Laka Boom Boom के ये शरारती बच्चे, बदला रूप देख सिर पकड़ लेंगे आप
Shaka Laka Boom Boom Star Cast Transformation: टीवी की दुनिया में 'शका लका बूम-बूम' ने खूब धमाल मचाया है। बच्चोें के दिमाग में आज भी शो की यादें ताजा हैं। हालांकि इसकी स्टार कास्ट 20 सालों में काफी बदल गई है।

बहुत बदल चुके हैं 'शका लका बूम-बूम' के ये शरारती बच्चे
Shaka Laka Boom Boom Star Cast Transformation: साल 2000 में टीवी पर शुरू हुआ 'शका लका बूम बूम' 90's किड्स को आज भी अच्छे से याद है। बच्चे इस शो का एक भी एपिसोड मिस नहीं करते थे। यहां तक कि अगर 'शका लका बूम बूम' दोबारा टीवी पर शुरू होता है तो लोग इसे चाव से देखेंगे। बता दें कि 'शका लका बूम बूम' साल 2004 में बंद हुआ था। वहीं इसके स्टार कास्ट की बात करें तो 20 सालों में वे बहुत बदल चुके हैं। चाहे संजू का रोल अदा करने वाले किंशुक वैद्य हों या फिर हंसिका मोटवानी। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन स्टार कास्ट के ट्रांसफॉर्मेशन पर-

साईनी राज (Sainee Raj)
'शका लका बूम बूम' में ऋतु का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस साईनी काफी ज्यादा बदल चुकी हैं। उनकी खूबसूरती देख पहचान पाना भी मुश्किल होगा।

अदनान जेपी (Adnan JP)
'शका लका बूमबूम' में अदनान जेपी ने बच्चे का रोल अदा किया था, जो हमेशा डरा और सहमा रहता था। अदनान का ट्रांसफॉर्मेशन देख यकीन कर पाना मुश्किल है।

रीमा वोहरा (Reema Vohra)
'शका लका बूम बूम' में संजना का रोल अदा करने वाली रीमा वोहरा वक्त के साथ-साथ बेहद खूबसूरत हो गई हैं। उन्होंने कई टीवी शोज में हाथ आजमाया है।

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget)
'शका लका बूम बूम' में जेनिफर विंगेट ने पिया का रोल अदा किया था। वहीं अब जेनिफर की खूबसूरती के चर्चे पूरी इंडस्ट्री में होते हैं। वह नेशनल क्रश भी रह चुकी हैं।

आदित्य कपाड़िया (Aditya Kapadia)
'शका लका बूम बूम' से सबका दिल जीतने वाले आदित्य कपाड़िया वक्त के साथ-साथ और हैंडसम हो गए हैं। बता दें कि वह पिता भी बन चुके हैं।

मधुर मित्तल (Madhur Mittal)
'शका लका बूम बूम' में टीटो का रोल अदा करने वाले मधुर मित्तल का ट्रांसफॉर्मेशन ऐसा है कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल है। वह कई टीवी शो और वेब सीरीज में हाथ आजमा चुके हैं।

हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani)
हंसिका मोटवानी वक्त के साथ-साथ काफी खूबसूरत हो गई हैं। उनका बदला रूप देख कोई भी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएगा।

किंशुक वैद्य (Kinshuk Vaidya)
शका लका बूम बूम के संजू यानी किंशुक वैद्य वक्त के साथ-साथ बहुत हैंडसम हो गए हैं। आखिरी बार उन्हें 'वो तो है अलबेला सा' में देखा गया था। किंशुक ने म्यूजिक वीडियो में भी हाथ आजमाया है।

इशिता शर्मा (Ishita Sharma)
इशिता शर्मा ने 'शका लका बूम बूम' में सिंपल की भूमिका अदा की थी। इस शो में उन्हें खूब पसंद किया गया था। अब वह थिएटर में हाथ आजमा रही हैं।

मोटे होंठ, भरा चेहरा.. पहले ऐसी दिखती थीं रणबीर के दिल की रानी, सालों-साल में ऐसा बदला आलिया का हुलिया

MBA और MBS में क्या है अंतर, जानें सैलरी के मामले में कौन है नंबर 1

काजोल की फिल्म MAA में ये एक्ट्रेस निभाती लीड रोल तो मालामाल हो जाते मेकर्स, दिल दहलाने वाली एक्टिंग से कंपावा देती रूह

GHKKPM 7 Maha Twist: सच बाहर आते ही कोमा में जाएगा नील, सवि को मनहूस बताकर खरी-खोटी सुनाएगी लीना

पति का मिला साथ तो 2 साल के बच्चे की मां बनी IAS, UPSC में 80वीं रैंक लाकर रचा इतिहास

JEE NDA Free Coaching: फ्री में जेईई, एनडीए व दूसरी परीक्षाओं की कोचिंग करने का मौका, मेधावी स्कूली छात्रों के लिए विशेष पहल

'गुलामी से बेहतर है जेल की अंधेरी कोठरी', इमरान खान ने आसिम मुनीर को लिया निशाने पर, समर्थकों से की विद्रोह की अपील

Bageshwar Dham Accident: बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा; टिन शेड गिरने से 1 श्रद्धालु की मौत, कई घायल

IND vs ENG: पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी जॉनाथन ट्रॉट ने इस भारतीय क्रिकेट को बताया विश्व स्तरीय

Exclusive: 'क्योंकि...रीबूट' में अमर उपाध्याय को मिला मिहीर का रोल, रोनित रॉय बोले- मैंने स्मृति को फोन किया और...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited