Shatrughan-Reena Love Story: शादी के बाद भी रीना के लिए धड़कता रहा शत्रु का दिल, 8 दिन की मोहलत पूरी नहीं कर पाए शॉटगन

​बॉलीवुड की सबसे चर्चित लव स्टोरी में से एक शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की प्रेम कहानी काफी वायरल हुई थी। 80 के दशक के इस सितारे ने शादी के बाद दूसरी एक्ट्रेस के लिए अपने दिल में जगह रखी। दोनों शादी ही करने वाले थे लेकिन किस्मत का पासा पलट गया। आइए आपको बताते हैं उनकी पूरी कहानी।

01 / 08
Share

शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की कहानी

बॉलीवुड के फेमस कपल में से एक शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की प्रेम कहानी के गली-गली चर्चे होते थे वो दौर था जब शत्रुघ्न अपनी पत्नी पूनम को छोड़ रीना से मिलने जाते थे। एक बार फिर आपको बताते हैं इन स्टार कपल की कहानी जिसने कर दिया था सबको हैरान

02 / 08
Share

रीना-शत्रुघ्न

रीना रॉय और शत्रुघन सिन्हा ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्म में काम किया दोनों ने बैक टू बैक हिट फिल्में दी जिसकी वजह से इनकी जोड़ी को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला। इन्होंने नसीब, विश्वनाथम, मुकाबला, जानी दुश्मन जैसी फिल्मों में साथ काम किया।

03 / 08
Share

दे बैठे दिल

फिल्मों में साथ काम करते-करते दोनों एक-दूजे को अपना दिल दे बैठे। वह वो समय था जब हर किसी की जुबान पर दोनों के इश्क के चर्चे तेज थे और जोकि 7 से 8 साल तक चले।

04 / 08
Share

शत्रुघ्न ने तोड़ दिया दिल

कहा जाता है कि शत्रुघन ने परिवार के कहने पर पूनम चंदीरमिनी से शादी कर ली थी। उन्होंने रीना से मिलना जुलना भी बंद कर दिया था।

05 / 08
Share

पत्नी को थी खबर

शादी से पहले शत्रुघ्न ने अपनी पत्नी पूनम को उनके और रीना के रिश्ते के बारे में सब बता दिया था। पूनम ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह रीना रॉय पर विश्वास नहीं करते थे।

06 / 08
Share

शादी की बाद भी नहीं तोड़ा रिश्ता

कहा जाता है कि शादी के बाद भी शत्रुघ्न और रीना ने मिलना-जुलना जारी रखा था। दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिताते थे। इसकी खबर पूनम को भी लग गई थी और वह इस बात से नाराज दोनों के रास्ते से हट जाना चाहती थी।

07 / 08
Share

रीना ने दिए 8 दिन

शत्रुघ्न और पूनम ने दूरी बना ली थी और वह रीना के करीब आ गए थे। हालांकि रीना ने उनसे कहा था कि वह आठ दिन का समय दे रही हैं, अगर आठ दिन में तुमने मेरे से शादी नहीं की तो मैं कहीं और शादी कर लूंगी।

08 / 08
Share

हमेशा के लिए हुए अलग

शत्रुघन सिन्हा वह शर्त पूरी नहीं कर पाए और रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली थी। जल्द ही रीना का तलाक हो गया अब वह अपनी बेटी के साथ अकेली रहती हैं।