RECALL: 'कांटा लगा गर्ल' ने बोटोऑक्स कराकर बदल लिया था अपना हुलिया, भरे हुए गाल और बड़े होंठ देखकर हैरान हो गए थे फैंस

​बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को लोग कांटा लगा गर्ल के नाम से जानते हैं। हाल ही में शेफाली पारस छबड़ा की पॉडकास्ट में नजर आई, जहां उन्होंने अपने बारे में कई सारी बातें बताई। उन्होंने लाइफ में बोटऑक्स का जिक्र भी किया।

शेफाली जरीवाला का बदला लुक
01 / 08

शेफाली जरीवाला का बदला लुक

कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला गर्ल हाल ही में एक पॉडकास्ट में नजर आई। शेफाली ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की । उन्होंने अपने बदले हुए चेहरे के बारे में भी बताया और कहा कि बोटऑक्स कितना दर्दनाक होता है। शेफाली की ये पॉडकास्ट फैंस के बीच खूब पॉपुलर हो रही है। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा और पढ़ें

खुलकर की बात
02 / 08

खुलकर की बात

हाल ही में शेफाली जरीवाला टीवी एक्टर पारस छाबड़ा की पॉडकास्ट शो 'आबरा का डाबरा' में खुलकर बात की। शेफाली ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई किस्से साझा किए।

बोटोक्स् को बताया नॉर्मल
03 / 08

बोटोक्स् को बताया नॉर्मल

जब पारस ने उनसे पूछा की आजकल सभी चेहरे पर फिलर करा रहे हैं और बोटोऑक्स ले रहे हैं , आपका क्या कहना है। शेफाली ने कहा कि यह हर किसी की अपनी चॉइस है। ये कोई बुरी बात नहीं है कोई अपना लुक बदलना चाहता है तो क्या हर्ज है।

खुद कराई सर्जरी
04 / 08

खुद कराई सर्जरी

शेफाली ने बातों बातों में कहा कि मेरे चेहरे को देखकर लगता है मैंने सर्जरी कराई है। हालांकि उन्होंने बोटोऑक्स कराने की बात कुबुलने से मना कर दिया और कहा कि ये मैं आपको नहीं बताऊँगी। हालांकि उन्होंने ये कहा कि ये बहुत दर्दभरा होता है।

भर गया था चेहरा
05 / 08

भर गया था चेहरा

इस तसवीर में आप साफ देख सकते हैं कि कैसी शेफाली के चेहरे पर बदलाव नजर आ रहा है । उनके होंठ बड़े हो गए और उनके गाल फूल गए हैं। पहले वो ऐसी नजर नहीं आती थी।

शेफाली के हुस्न के हैं चर्चे
06 / 08

शेफाली के हुस्न के हैं चर्चे

बता दें कि शेफाली अपने गाने कांटा लगा से हर जगह छा गई थी। इसके बाद हर जगह उनकी चर्चा होने लगी थी। शेफाली को सभी कांटा लगा गर्ल के नाम से बोलते थे।

बदल गया है लुक
07 / 08

बदल गया है लुक

हालांकि शेफाली जरीवाला का पूरा लुक बिल्कुल बदल चुका है। वह पहले से अलग दिखती हैं। बोटोक्स् का असर उनके गाल और होंठ पर भी दिखाई दे रहा है। शेफाली ने पॉडकास्ट के दौरान कहा था कि ये बहुत महंगा होता है और इसमें दर्द भी होता है।

पराग त्यागी की पत्नी
08 / 08

पराग त्यागी की पत्नी

शेफाली ने 10 साल पहले टीवी स्टार पराग त्यागी से शादी की थी। दोनों अपनी मैरीड लाइफ में बेहद खुश हैं। कपल को अभी तक बच्चा नहीं है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited