RECALL: 'कांटा लगा गर्ल' ने बोटोऑक्स कराकर बदल लिया था अपना हुलिया, भरे हुए गाल और बड़े होंठ देखकर हैरान हो गए थे फैंस

​बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को लोग कांटा लगा गर्ल के नाम से जानते हैं। हाल ही में शेफाली पारस छबड़ा की पॉडकास्ट में नजर आई, जहां उन्होंने अपने बारे में कई सारी बातें बताई। उन्होंने लाइफ में बोटऑक्स का जिक्र भी किया।

01 / 08
Share

शेफाली जरीवाला का बदला लुक

कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला गर्ल हाल ही में एक पॉडकास्ट में नजर आई। शेफाली ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की । उन्होंने अपने बदले हुए चेहरे के बारे में भी बताया और कहा कि बोटऑक्स कितना दर्दनाक होता है। शेफाली की ये पॉडकास्ट फैंस के बीच खूब पॉपुलर हो रही है। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा और पढ़ें

02 / 08
Share

खुलकर की बात

हाल ही में शेफाली जरीवाला टीवी एक्टर पारस छाबड़ा की पॉडकास्ट शो 'आबरा का डाबरा' में खुलकर बात की। शेफाली ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई किस्से साझा किए। और पढ़ें

03 / 08
Share

बोटोक्स् को बताया नॉर्मल

जब पारस ने उनसे पूछा की आजकल सभी चेहरे पर फिलर करा रहे हैं और बोटोऑक्स ले रहे हैं , आपका क्या कहना है। शेफाली ने कहा कि यह हर किसी की अपनी चॉइस है। ये कोई बुरी बात नहीं है कोई अपना लुक बदलना चाहता है तो क्या हर्ज है। और पढ़ें

04 / 08
Share

खुद कराई सर्जरी

शेफाली ने बातों बातों में कहा कि मेरे चेहरे को देखकर लगता है मैंने सर्जरी कराई है। हालांकि उन्होंने बोटोऑक्स कराने की बात कुबुलने से मना कर दिया और कहा कि ये मैं आपको नहीं बताऊँगी। हालांकि उन्होंने ये कहा कि ये बहुत दर्दभरा होता है। और पढ़ें

05 / 08
Share

भर गया था चेहरा

इस तसवीर में आप साफ देख सकते हैं कि कैसी शेफाली के चेहरे पर बदलाव नजर आ रहा है । उनके होंठ बड़े हो गए और उनके गाल फूल गए हैं। पहले वो ऐसी नजर नहीं आती थी। और पढ़ें

06 / 08
Share

शेफाली के हुस्न के हैं चर्चे

बता दें कि शेफाली अपने गाने कांटा लगा से हर जगह छा गई थी। इसके बाद हर जगह उनकी चर्चा होने लगी थी। शेफाली को सभी कांटा लगा गर्ल के नाम से बोलते थे। और पढ़ें

07 / 08
Share

बदल गया है लुक

हालांकि शेफाली जरीवाला का पूरा लुक बिल्कुल बदल चुका है। वह पहले से अलग दिखती हैं। बोटोक्स् का असर उनके गाल और होंठ पर भी दिखाई दे रहा है। शेफाली ने पॉडकास्ट के दौरान कहा था कि ये बहुत महंगा होता है और इसमें दर्द भी होता है। और पढ़ें

08 / 08
Share

पराग त्यागी की पत्नी

शेफाली ने 10 साल पहले टीवी स्टार पराग त्यागी से शादी की थी। दोनों अपनी मैरीड लाइफ में बेहद खुश हैं। कपल को अभी तक बच्चा नहीं है। और पढ़ें