Bigg Boss निलकते ही बदला इन हसीनाओं का हुलिया, हॉट अवतार देख लोगों का खुला रह गया मुंह

बिग बॉस की इन हसीनाओं ने बाहर आते ही अपने आप को बदल डाला। ये एक्ट्रेस जो घर में बिना मेकअप को अजीबो-गरीब कपड़ों के घूमती थी अब बहुत ही ग्लैमर्स हो गई हैं। इनके हॉट अवतार को देख हर कोई हैरान हो गया। आइए आपको दिखाते हैं इनका बदला हुआ रूप

बदल गई बिग बॉस की हसीनाएं
01 / 08

बदल गई बिग बॉस की हसीनाएं

बिग बॉस फैंस का पसंदीदा शो है, वहीं इस शो में आने वाले सभी सदस्य फैंस के दिल पर अपनी अलग छाप छोड़कर जाते हैं। चाहे वह एक्ट्रेस हो या आम इंसान बिग बॉस में आते ही वह खास बन जाता है। वहीं कुछ ऐसी अदाकारा हैं जो बिग बॉस के घर में बेहद सिम्पल और साधारण रहती थी वह अब बाहर आते ही बेहद बोल्ड और खूबसूरत हो गई हैं। इनका ड्रेसिंग सेंस बिल्कुल बदल गया है और ये काफी स्टाइलिश बन गई हैं। इस लिस्ट में शहनाज गिल से लेकर हिना खान का नाम शामिल है। और पढ़ें

शहनाज गिल
02 / 08

शहनाज गिल

बिग बॉस में सबके दिलों को जीतने वाली शहनाज ने बाहर आते ही अपने आपको बदल लिया। घर के अन्दर दिखने वाली चबी सी शहनाज अब बाकी एक्ट्रेस को फेल करती हैं।

नोरा फतेही
03 / 08

नोरा फतेही

बॉलीवुड की हॉट डान्सर नोरा को देखकर यकीन नहीं होगा कि यह बिग बॉस ओटीटी में कुछ ऐसी नजर आई थी। अब उनका रूप रंग बिल्कुल बदल गया है और वह बहुत ही ज्यादा हॉट हो गई हैं।

सपना चौधरी
04 / 08

सपना चौधरी

बिग बॉस 11 की डान्सर सपना चौधरी घर के अंदर देसी अंदाज में रहती थी। वह घर में सूट साड़ी पहनती थी अब बाहर आते ही सपना बेहद बोल्ड और खूबसूरत हो गई।

आर्शी खान
05 / 08

आर्शी खान

बिग बॉस 11 की हसीना आर्शी खान अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती थी। बाहर आते ही उनका रूप बदल गया और वह और भी ज्यादा हॉट हो गई।

अर्चना गौतम
06 / 08

अर्चना गौतम

अर्चना गौतम बिग बॉस 16 का हिस्सा रही थी। एक्ट्रेस ने अपने गेम से सबको खुश भी किया था। घर के अंदर बिना सजे-धजे रहने वाली अर्चना बाहर आते ही बोल्ड और हॉट बन गई।

सोमी खान
07 / 08

सोमी खान

सोमी खान ने बिग बॉस में अपना जलवा दिखाया। घर के अन्दर उनका ड्रेसिंग सेंस बेहद अजीब था लेकिन बाहर आते ही वह बिल्कुल बदल गई और बहुत ज्यादा ग्लैमरस बन गई।

हिना खान
08 / 08

हिना खान

बिग बॉस 11 की सदस्य हिना खान अब काफी बदल गई थी। घर के अन्दर सिम्पल सी रहने वाली हिना ने अपना हुलिया बिल्कुल बदल लिया है और अब अपने फैशन से जलवा दिखाती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited