Shehnaaz Gill समेत इन 7 TV स्टार्स का रहा है परिवार से 36 का आकंड़ा, एक ने तो लगाया था 'अटेम्प्ट टू मर्डर का आरोप

टीवी के कई स्टार्स पर जो अपने परिवार के साथ पूरा समय बिताते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनका अपने परिवार के साथ विवाद रहा है। आज हम इस खास रिपोर्ट में उन स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनका परिवार से 36 का आंकड़ा रहा है।

इन स्टार्स का परिवार से हो गया था विवाद
01 / 08

इन स्टार्स का परिवार से हो गया था विवाद

बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी के स्टार्स भी काफी चर्चा में बने रहते हैं। कभी टीवी स्टार्स का कोई बयान वायरल हो जाता है, तो कभी इन स्टार्स के अफेयर की खबरे सामने आ जाती हैं। जिसकी वदह से टीवी स्टार्स सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन आज इस खास रिपोर्ट में हम आपको उन टीवी स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनका अपने परिवार से विवाद हो गया था। एक एक्ट्रेस ने तो परिवार पर अटेम्प्ट टू मर्डर तक के आरोप लगा दिए थे। तो चलिए देखते हैं इस लिस्ट में किन-किन टीवी स्टार्स का नाम शामिल है।और पढ़ें

कृष्णा अभिषेक Krushna Abhishek
02 / 08

​कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek)

टीवी की दुनिया के जाने-माने स्टार कृष्णा अभिषेक का अपने मामा गोविंदा संग विवाद हो गया था। इस विवाद के कारण कृष्णा काफी चर्चा में रहे थे।

रश्मि देसाई Rashami Desai
03 / 08

​रश्मि देसाई (Rashami Desai)

अपनी एक्टिंग से लोगों के दीवाना बनाने वाली रश्मि देसाई का विवाद अपनी मां से हो गया था। लेकिन कुछ समय के बाद सब ठीक हो गया।

जिया शंकर Jiya Shankar
04 / 08

​जिया शंकर (Jiya Shankar)

टीवी की हसीन एक्ट्रेसेस में से एक जिया शंकर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिया शंकर अपने पापा को पसंद नहीं करती थी।

अर्चना गौतम Archana Gautam
05 / 08

​अर्चना गौतम (Archana Gautam)

सलमान खान के शो बिग बॉस से धमाल मचाने वाली अर्चना गौतम का नाम भी लिस्ट में शामिल है। एक्ट्रेस ने बताया था कि उनका अपने परिवार से काफी झगड़ा होता था।

शहनाज गिल Shehnaaz Kaur Gill
06 / 08

​शहनाज गिल (Shehnaaz Kaur Gill)

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर एक्टिंग की दुनिया में एंट्री मारी थी।

ओहाना शिवानंद Ohanna Shivanand
07 / 08

​ओहाना शिवानंद (Ohanna Shivanand)

टीवी की दुनिया में अपनी एक्टिंग के दमपर नाम कमाने वाली एक्ट्रेस ओहाना शिवानंद ने बहन की सास पर अटेप्ट टू मर्डर का गंभीर आरोप लगाया था।

निमृत कौर अहलूवालिया Nimrit Kaur Ahluwalia
08 / 08

​निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia)

निमृत कौर अहलूवालिया ने बिग बॉस शो के दौरान ही अपने पिता से लड़ाई कर ली थी। जिसकी वजह से एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई थीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited