सेट पर नैन मटक्का करना इन सितारों को पड़ा भारी, लव स्टोरी पर पानी फेर मेकर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता

TV Stars Thrown Out From Show Due To Having Affair On Set: टीवी के कई सितारे सितारे ऐसे हैं जो सेट पर को-स्टार से ही इश्क लड़ा बैठे थे। लेकिन इस लव स्टोरी के कारण मेकर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस लिस्ट में शहजादा धामी से लेकर अभिषेक वर्मा तक का नाम शामिल है।

सेट पर नैन-मटक्का करना इन सितारों को पड़ा भारी
01 / 08

सेट पर नैन-मटक्का करना इन सितारों को पड़ा भारी

TV Stars Thrown Out From Show Due To Having Affair On Set: टीवी की दुनिया में अक्सर ये सुनने को मिला है कि सेट पर काम करते-करते ही दो स्टार्स को प्यार हो गया और आगे चलकर उन्होंने शादी भी कर ली। लेकिन टीवी के ही कई सितारे ऐसे भी रहे, जिन्हें शो पर नैन-मटक्का करना भारी पड़ गया और अंत में मेकर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता ही दिखाया। इस लिस्ट में सबसे पहला उदाहरण शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे का आ रहा है। इसके अलावा लिस्ट में अभिषेक कुमार का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-और पढ़ें

शहजादा धामी Shehzada Dhami
02 / 08

शहजादा धामी (Shehzada Dhami)

शहजादा धामी को यूं तो उनके बर्ताव के लिए 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से निकाला गया है। लेकिन माना जाता है कि उनका और प्रतीक्षा होनमुखे का अफेयर भी शुरू हो गया था, जिससे फैंस ने उन्हें शो से निकालने की मांग की थी।

प्रतीक्षा होनमुखे Pratiksha Honmukhe
03 / 08

प्रतीक्षा होनमुखे (Pratiksha Honmukhe)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की रूही यानी प्रतीक्षा होनमुखे को लेकर खबर है कि शहजादा और उनकी नजदीकियां बढ़ती जा रही थीं। साथ ही प्रतीक्षा के को-स्टार ने भी बताया है कि शहजादा ने प्रतीक्षा को गलत पट्टी पढ़ाई, जिससे उन्हें भी शो से हाथ धोना पड़ा।

अभिषेक कुमार Abhishek Kumar
04 / 08

अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar)

'उडारियां' के दौरान अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय से प्यार कर बैठे थे। लेकिन ईशा के कई सीन्स को लेकर उन्होंने सेट पर जमकर हंगामा किया था, जिससे मेकर्स को उन्हें बाहर निकालना पड़ा।

रोहन मेहरा Rohan Mehra
05 / 08

रोहन मेहरा (Rohan Mehra)

रोहन मेहरा ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नक्ष का रोल निभाया। शो में उनका कांची सिंह से अफेयर शुरू हो गया था। राजन शाही के शो से जाने के पीछे एक कारण उनका लव अफेयर भी था।

कांची सिंह Kanchi Singh
06 / 08

कांची सिंह (Kanchi Singh)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से रोहन मेहरा के जाने के बाद कुछ दिनों तक कांची सिंह शो में टिकी रहीं। लेकिन बाद में उन्हें भी राजन शाही का 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' छोड़ना पड़ा।

अभिषेक वर्मा Abhishek Verma
07 / 08

अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma)

'ये है मोहब्बतें' के सेट पर ऑनस्क्रीन बहन संग लव अफेयर के कारण अभिषेक वर्मा को लोगों के खूब ताने सुनने को मिले थे। शो से जाने के पीछे उनका एक कारण लव अफेयर भी था।

अदिति भाटिया Aditi Bhatia
08 / 08

अदिति भाटिया (Aditi Bhatia)

'ये है मोहब्बतें' में अदिति भाटिया, अपने ऑनस्क्रीन भाई अभिषेक वर्मा को दिल दे बैठी थीं। इस बात के लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited