Shah Rukh Khan की इन 6 फिल्मों की रिलीज के लिए तड़पते रह गए फैंस, फिर भी नहीं पिघला मेकर्स का दिल!

Shah Rukh Khan These Movie Never Got Released: शाहरुख खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गदर काट देती है। लेकिन क्या आपको पता हैं शाहरुख खान की 6 ऐसी फिल्में हैं, जो कभी बड़े पर्दे पर रिलीज ही नहीं हो पाई। लिस्ट में कई ऐसी फिल्मों का नाम शामिल हैं, जिनकी शूटिंग भी शुरू हो गई है।

कभी नहीं रिलीज हुईं शाहरुख खान की ये 6 फिल्में
01 / 08

कभी नहीं रिलीज हुईं शाहरुख खान की ये 6 फिल्में

6 films Shah Rukh Khan that were NEVER released: शाहरुख खान बॉलीवुड के जाने-माने स्टार है। शाहरुख खान ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन आज इस खास रिपोर्ट में हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जो कभी रिलीज नहीं हो पाई। इस लिस्ट में कई ऐसी फिल्मों का नाम भी शामिल है, जिनका फैंस इंतजार करते रह गए थे। तो चलिए देखते शाहरुख खान की कौन-कौन सी फिल्में बड़े पर्दे पर दस्तक नहीं दे पाई।और पढ़ें

कूची कूची होता है Koochie Koochie Hota Hai
02 / 08

​कूची कूची होता है (Koochie Koochie Hota Hai)

करण जौहर ने फिल्म 'कूची कूची होता है' को बनाने का फैसला किया था, लेकिन ये फिल्म पूरी नहीं हो पाई। आपको बता दें ये फिल्म शाहरुख खान की 'कुछ कुछ होता है' ​का एनिमेटेड वर्जन था।

राष्क Raashq
03 / 08

​राष्क (Raashq)

अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की फिल्म 'राष्क' भी कभी बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाई। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और जूही चावला लीड रोल में नजर आने वाली थीं।

एक्सट्रीम सिटी Xtreme City
04 / 08

एक्सट्रीम सिटी (Xtreme City)

शाहरुख खान की हॉलीवुड फिल्म 'एक्सट्रीम सिटी' साल 2011 में शुरू हुई थी। इस फिल्म में लियोनार्डो भी नजर आने वाले थे। लेकिन ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई।

अहमक Ahamaq
05 / 08

अहमक (Ahamaq)

इस लिस्ट में शाहरुख खान की फिल्म 'अहमक' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। साल 1991 में आई ये फिल्म 2015 में मुंबई फिल्म फेस्टिवल मामी में रिलीज हुई, लेकिन सिनेमाघरों में नहीं आ पाई।

शिखर Shikhar
06 / 08

शिखर (Shikhar)

शाहरुख खान की फिल्म 'शिखर' भी रिलीज होने से पहले ही बंद हो गई। इस फिल्म का फैंस को काफी इंतजार था।

किसी से दिल लगा कर तो देखो Kisi Se Dil Laga Kar Toh Dekho
07 / 08

किसी से दिल लगा कर तो देखो (Kisi Se Dil Laga Kar Toh Dekho)

फिल्म 'किसी से दिल लगा कर तो देखो' का ऐलान साल 1996 में हुआ था। इस फिल्म को एक पोस्टर भी खूब वायरल हुआ था, लेकिन बाद में ये मूवी बंद हो गई।

इस फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख खान Shah Rukh Khan Upcoming Movie
08 / 08

इस फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Upcoming Movie)

शाहरुख खान का नाम उनकी बेटी सुहाना खान की फिल्म 'किंग' के साथ जुड़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान इस फिल्म में कैमियो करने वाले हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited