होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

महादेव जैसे पति की तलाश में दर-दर भटक रही हैं ये टीवी हसीनाएं, चाहे लेने पड़े 100 जन्म!

Unmarried TV Actresses: छोटे परदे पर कई बार शादीशुदा बहुओं का किरदार कई टीवी एक्ट्रेसेस निभा चुकी हैं। हालांकि कोई 35 पार है तो कोई 40, इसके बाद भी इन हसीनाओं ने अभी तक शादी नहीं की है। इस लिस्ट पर डालें नजर...

इन टीवी हसीनाओं ने अभी तक नहीं लिए सात फेरे इन टीवी हसीनाओं ने अभी तक नहीं लिए सात फेरे
01 / 08
Share

इन टीवी हसीनाओं ने अभी तक नहीं लिए सात फेरे...

Unmarried TV Actresses: बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री में भी कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। बढ़ती उम्र के बाद भी इन एक्ट्रेसेस को लाइफ पार्टनर चुनने की कोई जल्दबाजी नहीं है। हालांकि ये अदाकाराओं छोटे परदे पर शादीशुदा होने का किरदार निभा चुकी हैं लेकिन असल जिंदगी में ये अभी तक कुंवारी हैं। आइए इस लिस्ट में उन अदाकाराओं के नाम पर डालें एक नजर...

शिल्पा शिंदे Shilpa Shinde शिल्पा शिंदे Shilpa Shinde
02 / 08
Share

शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)

टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे का भी शादी करने का मन नहीं है। 47 की उम्र में भी शिल्पा शिंदे अभी तक कुंवारी हैं। शिल्पा भी शादी करने के मूड में नहीं हैं।

03 / 08
Share

सृति झा (Sriti Jha)

सृति झा भी टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेसेस में एक हैं। 38 साल को होने के बावजूद सृति झा ने अभी तक शादी करने का फैसला नहीं किया है।

04 / 08
Share

साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar)

साक्षी तंवर टीवी इंडस्ट्री की उन अदाकाराओं में से एक हैं, जिन्होंने शादी नहीं की है। 52 साल की उम्र में भी साक्षी तंवर अकेले जिंदगी गुजार रही हैं।

05 / 08
Share

मोना सिंह (Mona Singh)

मोना सिंह भी शादी के नाम से परहेज कर रही हैं। 43 की होने के बाद भी मोना सिंह ने शादी करने पर अभी तक कोई विचार नहीं किया है।

06 / 08
Share

हिना खान (Hina Khan)

टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस हिना खान तक कुंवारी हैं। हालांकि हिना खान बीते कई सालों से रॉकी जयसवाल को डेट कर रही हैं। हिना खान की उम्र 37 साल हो गई है। फैन्स हिना खान की शादी होते हुए देखने के लिए बेताब हैं।

07 / 08
Share

प्राची देसाई (Prachi Desai)

प्राची देसाई ने टीवी स्क्रीन पर शादीशुदा होने के किरदार निभाया था। मगर असल जिंदगी में 36 साल की होने के बाद भी प्राची देसाई अभी तक कुंवारी हैं।

08 / 08
Share

नेहा मेहता (Neha Mehta)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अंजलि मेहता का किरदार निभाकर फेमस हुईं नेहा मेहता 46 साल की हैं। एक्ट्रेस ने भी शादी नहीं की है।