'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' की खातिर शिव-पार्वती ने तोले सोने के सिक्के, इन सितारों की फीस जानकर उड़ेंगे होश

Shiv Shakti: Tap Tyag Tandav Star Cast Fees: कलर्स टीवी के चर्चित शो 'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' ने टीआरपी लिस्ट में अच्छी खासी जगह बनाई हुई है। लेकिन बता दें कि इसके जरिए लोगों का मनोरंजन करने के लिए सितारे अच्छी रकम वसूल रहे हैं।

शिव शक्ति तप त्याग तांडव के लिए मोटी फीस वसूल रहे हैं ये सितारे
01 / 08

'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' के लिए मोटी फीस वसूल रहे हैं ये सितारे

Shiv Shakti: Tap Tyag Tandav Star Cast Fees: कलर्स टीवी के चर्चित शो 'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' ने लोगों का दिल जीतने के साथ-साथ टीआरपी लिस्ट में भी कब्जा जमाया है। खास बात तो यह है कि इस शो के लिए सितारे भी अच्छी खासी रकम वसूल रहे हैं। चाहे वह शिव भगवान का किरदार अदा करने वाले राम यशवर्धन हों या फिर सति और पार्वती का रोल अदा करने वाली सुभा राजपूत। एक-एक एपिसोड के लिए इन सितारों ने मेकर्स से मुंहमांगी रकम वसूली है। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' स्टार कास्ट की फीस पर-और पढ़ें

राम यशवर्धन Ram Yashvardhan
02 / 08

राम यशवर्धन (Ram Yashvardhan)

​राम यशवर्धन को 'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' में भगवान शिव के रोल में देखा जा रहा है। वह एक एपिसोड के लिए 65000 हजार रुपये लेते हैं।​

सुभा राजपूत Subha Rajput
03 / 08

सुभा राजपूत (Subha Rajput)

​देवी सति और देवी पार्वती का किरदार अदा करने वाली सुभा राजपूत को 'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' के लिए 60 हजार रुपये प्रति एपिसोड के हिसाब से फीस मिल रही है।​

पुनीत वशिष्ट Puneet Vashisht
04 / 08

पुनीत वशिष्ट (Puneet Vashisht)

​पुनीत वशिष्ट 'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' में एक एपिसोड के लिए करीब 35 से 40 हजार रुपये वसूल रहे हैं। वह कई शोज का हिस्सा रह चुके हैं।​

श्रीकांत द्विवेदी Shrikant Dwivedi
05 / 08

श्रीकांत द्विवेदी (Shrikant Dwivedi)

​श्रीकांत द्विवेदी 'शि शक्ति: तप त्याग तांडव' में विष्णु भगवान का रोल अदा कर रहे हैं। इस किरदार के लिए वह 35 हजार रुपये प्रति एपिसोड के मुताबिक फीस ले रहे हैं।​

शीतल तिवारी Sheetal Tiwari
06 / 08

शीतल तिवारी (Sheetal Tiwari)

​शीतल तिवारी 'शिव शक्ति' में देवी लक्ष्मी का रोल अदा कर रही हैं। वह इस भूमिका के लिए 30 हजार रुपये प्रति एपिसोड के मुताबिक फीस लेती हैं।​

तरुण खन्ना Tarun Khanna
07 / 08

तरुण खन्ना (Tarun Khanna)

​भगवान इंद्र के तौर पर नजर आ रहे तरुण खन्ना को एक एपिसोड के लिए करीब 30 हजार रुपये मिलते हैं। बता दें कि वह कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं।​

वैदेही नायर Vaidehi Nair
08 / 08

वैदेही नायर (Vaidehi Nair)

​रोहिणी के तौर पर नजर आ रहीं वैदेही नायर 'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' के लिए मोटी रकम वसूल रही हैं। उनके एक एपिसोड की फीस 30 हजार रुपये है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited