सुंबुल तौकीर खान ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर, पार्टी में आई बिग बॉस मंडली, देखें PICS
बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) की किस्मत चमक गई है। बिग बॉस के घर में आखिरी हफ्ते तक टिकी रहने वालीं टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने अब अपना खुद का घर बना लिया है। नया घर खरीदने की खुशी में सुंबुल ने एक हाउस पार्टी रखी थी, जिसमें उनके करीब दोस्त शामिल हुए हैं। इस पार्टी में शिव ठाकरे और निमृत कौर आहलूवालिया भी नजर आए हैं।
सुंबुल तौकीर खान ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर, पार्टी में आई पूरी बिग बॉस मंडली, देखें PICS
बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) की किस्मत चमक गई है। बिग बॉस के घर में आखिरी हफ्ते तक टिकी रहने वाली टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने अब अपना खुद का घर बना लिया है। नया घर खरीदने की खुशी में सुंबुल ने एक हाउस पार्टी रखी थी, जिसमें उनके करीब दोस्त शामिल हुए हैं। इस पार्टी में शिव ठाकरे और निमृत कौर आहलूवालिया भी नजर आए हैं।
निमृत कौर आहलूवालिया भी हुईं शामिल
सुंबुल तौकीर खान की इस हाउस पार्टी में निमृत कौर आहलूवालिया भी नजर आ रही हैं।
शिव ठाकरे के साथ सुंबुल
बिग बॉस 16 के घर में सुंबुल और शिव ठाकरे की दोस्ती काफी गहरी नजर आती थी, घर के बाहर भी दोनों की दोस्ती नजर आ रही है।
सुंबुल तौकीर ने खरीदा नया घर
सुंबुल तौकीर खान ने मुंबई में अपना आलीशान घर खरीदा, जिसकी खुशी में उन्होंने पार्टी दी है।
दोस्तों ने दी बधाई
सुंबुल तौकीर खान के दोस्त उन्हें नए घर खरीदने की बधाई दे रहे हैंं।
पिता को हुई खुशी
बेटी सुंबुल की सफलता से उनके पिता काफी खुश नजर आ रहे हैं। फैंस भी सोशल मीडीया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं।
बधाइयों का लगा तांता
सुंबुल तौकीर खान को सोशल मीडिया पर जमकर बधाई मिल रही हैं। बिग बॉस 16 के बाद वह मालामाल हो गई हैं।
घूम लो देश के ये 8 शहर, मिल जाएगा आपको असली भारत
Jan 21, 2025
शादी में ऐसे करेंगे फोटोग्राफी तो DSLR की नहीं रहेगी जरूरत, जान लें 5 सबसे कमाल टिप्स
पति सैफ को घर ले जाने अस्पताल पहुंची करीना कपूर, पांच दिन बाद जिगर के टुकड़े का स्वागत करेगा परिवार
अंबानी का एंटीलिया भी फीका, घूम आओ 20000 करोड़ वाला घर, सिर्फ 150 रुपए होगा खर्च
सैफ की सूरत देख लट्टू हो गईं थीं करीना कपूर, पहली मुलाकात में इस चीज पर था फोकस, आज भी कायम हैं पटौदियों का हनीमून फेज
UPSC के लिए छोड़ी सऊदी में प्रोफेसर की जॉब, बच्चों को संभालते हुए बुशरा ऐसे बनीं IPS
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited